रांची : खूंटी में पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज केस में आरोपी बबीता कच्छप की तलाश में पुलिस की टीम ने गुजरात में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को वह गुजरात में नहीं मिली. इसके बाद टीम वहां से लौट आयी. पुलिस उसके दूसरे ठिकाने के बारे में अब नये सिरे से जानकारी एकत्र कर रही है. […]
रांची : खूंटी में पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज केस में आरोपी बबीता कच्छप की तलाश में पुलिस की टीम ने गुजरात में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को वह गुजरात में नहीं मिली. इसके बाद टीम वहां से लौट आयी. पुलिस उसके दूसरे ठिकाने के बारे में अब नये सिरे से जानकारी एकत्र कर रही है.
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बबीता कच्छप पर भी पत्थलगड़ी से जुड़े केस में लोगों को उकसाने का आरोप सही पाया गया है. उसके खिलाफ पहले से केस में वारंट निर्गत है. बबीता कच्छप के गुजरात में होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस की एक टीम को उसे गिरफ्तार करने के लिए गुजरात भेजा गया था. पुलिस की टीम ने पत्थलगड़ी के प्रमुख नेता युसूफ पूर्ति की तलाश में कुछ स्थानों पर छापेमारी की.
लेकिन उसके ठिकाने के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस अधिकारी अब उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा खूंटी में पत्थलगड़ी मामले में गुजरात के रवींद्र केसरी का नाम सामने आने के बाद उनसे पूछताछ करने गयी पुलिस की टीम भी गुजरात से लौट चुकी है. पुलिस की टीम वहां उनसे पूछताछ नहीं कर सकी़ अब दोबारा झारखंड पुलिस की एक बड़ी टीम को उनसे पूछताछ के लिए गुजरात भेजा जा सकता है.