Advertisement
रांची : ज्यादा वजन नहीं सह सकती पहाड़ी, मिट्टी का कटाव रोकने के लिए लेमन ग्रास और पौधे लगाना जरूरी
भूगर्भ विज्ञानियों के नौ सदस्यीय दल ने किया रांची पहाड़ी का मुआयना, कहा रांची : रांची पहाड़ी की मिट्टी ऐसी है, जिस पर ज्यादा वजन नहीं दिया जा सकता है. बारिश की वजह से लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है. इसके बावजूद इसे रोकने के लिए अब तक किसी तरह का प्रयास नहीं किया […]
भूगर्भ विज्ञानियों के नौ सदस्यीय दल ने किया रांची पहाड़ी का मुआयना, कहा
रांची : रांची पहाड़ी की मिट्टी ऐसी है, जिस पर ज्यादा वजन नहीं दिया जा सकता है. बारिश की वजह से लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है. इसके बावजूद इसे रोकने के लिए अब तक किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया. अगर मिट्टी के कटाव को रोकना है, तो यहां पर्याप्त मात्रा में लेमन ग्रास और पौधे लगाने होंगे. यह कहना है जियो साइंटिस्ट ऑफ इंडिया (जीएसआइ) की रांची शाखा के सदस्यों का. जीएसआइ की नौ सदस्यीय टीम ने गुरुवार को रांची पहाड़ी का दौरा किया और मौजूदा हालात का जायजा लिया.
जीएसआइ की टीम में शामिल डॉ अनल सिन्हा ने कहा: कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि पहाड़ी के पत्थर टूट रहे हैं. यह सरासर गलत है. पहाड़ी पर पानी की निकासी के लिए को कोई विशेष प्रबंध नहीं किये गये हैं, जिसकी वजह से मिट्टी का कटाव हो रहा है. ऐसे में यहां वैज्ञानिक तरीके से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था करने की जरूरत है. डॉ सिन्हा ने बताया कि पहाड़ी पर पश्चिम की ओर पेड़ों की ज्यादा संख्या है. जबकि, पूरब और उत्तर में पेड़ कम हैं. इन दोनों क्षेत्रों में पेड़ों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए.
डीसी को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
डॉ अनल सिन्हा ने बताया कि पहाड़ी के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जायेगी. यह रिपोर्ट उपायुक्त राय महिमापत रे और पहाड़ी मंदिर विकास समिति को भी सौंपी जायेगी. डॉ सिन्हा ने कहा कि पहाड़ी की बेहतरी के लिये भू-वैज्ञानिकों का दल हरसंभव सहयोग करेगा. इसके लिए उपायुक्त से आग्रह किया जायेगा कि वे भू-वैज्ञानिकों के साथ भी विमर्श जरूर करें. भू-वैज्ञानिकों का दल नि:शुल्क सेवा देने को तैयार है.
कौन-कौन थे दल में
जेएसआइ के पूर्व निदेशक वीरस तिर्की के नेतृत्व में नौ सदस्यीय दल पहाड़ी का मुआयना किया. इनमें रांची विवि के भूगर्भ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो उदय कुमार, सीएमपीडीआइ के पूर्व महाप्रबंधक एबी सहाय, एसएन सिन्हा, डॉ अनल सिन्हा, विद्याभूषण मिश्रा, प्रियरंजन, अभिषेक कुमार व आशुतोष मुखर्जी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement