Advertisement
एसपी अपने मातहत अफसरों को बताएं, भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर नपेंगे
नक्सल व अपराध पर नकेल कसने के लिए सभी रेंज डीआइजी ने छह माह का खाका किया पेश रांची : अपराध के बाद अब पुलिस महकमे में आये दिन आ रहे भ्रष्टाचार के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को समीक्षा के दौरान पुलिस मुख्यालय के वरीय अफसरों ने जिलों के […]
नक्सल व अपराध पर नकेल कसने के लिए सभी रेंज डीआइजी ने छह माह का खाका किया पेश
रांची : अपराध के बाद अब पुलिस महकमे में आये दिन आ रहे भ्रष्टाचार के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को समीक्षा के दौरान पुलिस मुख्यालय के वरीय अफसरों ने जिलों के एसपी को कहा कि वे अपने मातहत अफसरों को बताएं कि अगर वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते हैं, तो नपेंगे. एसीबी चीफ सह एडीजी मुरारी लाल मीणा ने समीक्षा के दौरान बताया कि रिश्वतखोरी में कई पुलिसकर्मी पकड़े गये हैं. इसके बाद ही सभी एसपी को उक्त निर्देश दिया गया.
समीक्षा के दौरान सभी रेंज डीआइजी के स्तर से पावर प्रेजेंटेशन पेश किया गया. इसमें सभी ने अपने क्षेत्र में अपराध व नक्सल पर कैसे नकेल कसेंगे, इसका खाका पेश किया. जैप-4 बोकारो के कमांडेंट नौशाद आलम ने मीटिंग के दौरान वरीय अफसरों का ध्यान इस ओर दिलाया कि उन्हें जरूरी सहायता बोकारो पुलिस के स्तर से नहीं मिल रही है.
समीक्षा के दौरान डीजीपी डीके पांडेय के अलावा एडीजी पीआरके नायडू, अनुराग गुप्ता, अनिल पाल्टा, प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाठकर, आइजी सुमन गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, शंभु ठाकुर, आशीष बत्रा, प्रिया दुबे, अरुण कुमार सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, साकेत कुमार सिंह, अमोल वीणुकांत होमकर, प्रभात कुमार, विपुल शुक्ला, कुलदीप द्विवेदी व पंकज कंबोज के अलावा जिलों के एसपी मौजूद थे.
लातेहार को छोड़ सभी जिलों में पुलिस का ट्विटर एकाउंट एक्टिव : एडीजी ने कहा कि लातेहार जिला को छोड़ बाकी 23 जिलों में पुलिस का ट्विटर एकाउंट एक्टिव कर दिया गया है. इसे डायल 100 और साइबर थानों से भी जोड़ा जायेगा. किसी भी तरह की शिकायत होने पर पुलिस के स्तर से कार्रवाई की जायेगी. समय पर कार्रवाई हो, इसके लिए जिलों को निर्देश दिया गया है.
हर जिले में नियुक्त होंगे नोडल ऑफिसर : एक सवाल के जवाब में एडीजी ने कहा कि माॅब लिंचिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसी के मद्देनजर सभी एसपी को अपने जिलों में एक नोडल ऑफिसर बनाने को कहा गया है.
धनबाद की स्थिति में जल्द दिखेगा बदलाव : धनबाद में कोयला चोरी और अपराध पर कब तक लगाम लगेगा, इस पर एडीजी ने मीडिया को बताया कि जल्द ही धनबाद की स्थिति में बदलाव दिखेगा.
रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीर माना, दिया निर्देश
बिहार व बंगाल के साइबर अपराधी कर रहे फोन
एडीजी अारके मल्लिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि आइजी नवीन कुमार सिंह ने साइबर अपराध के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि अब बिहार के जमुई, नालंदा, नवादा और लखीसराय जिलों के अलावा बंगाल के साइबर अपराधी फोन कर झारखंड के लोगों को निशाना बना रहे हैं. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए बिहार व बंगाल पुलिस की मदद ली जायेगी.
स्मॉल एक्शन टीम को सिर्फ अभियान में ही लगाएं
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिलों में नक्सलियों से निबटने के लिए स्मॉल एक्शन टीम बनायी गयी थी, लेकिन उसका उपयोग नक्सल अभियान की जगह विधि व्यवस्था और अन्य कार्यों में किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने का निर्देश जिलों को दिया गया. कहा गया कि स्मॉल एक्शन टीम का उपयोग नक्सल अभियान में ही किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement