Advertisement
एसबीआइ एटीएम से 13 लाख की अवैध निकासी
एसबीआइ मुख्य शाखा के डिप्टी चीफ मैनेजर ने साइबर थाना में सनहा दर्ज कराया कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित एसबीआइ इन टच ब्रांच के एटीएम का मामला रांची : कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित एसबीआइ इन टच ब्रांच के एटीएम से फर्जीवाड़ा कर अलग-अलग समय में 13 लाख रुपये की निकासी कर ली […]
एसबीआइ मुख्य शाखा के डिप्टी चीफ मैनेजर ने साइबर थाना में सनहा दर्ज कराया
कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित एसबीआइ इन टच ब्रांच के एटीएम का मामला
रांची : कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित एसबीआइ इन टच ब्रांच के एटीएम से फर्जीवाड़ा कर अलग-अलग समय में 13 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है़ मामला प्रकाश में आने के बाद 23 जून को इस संबंध में एसबीआइ मुख्य शाखा के डिप्टी चीफ मैनेजर विनोद राम ने साइबर थाना को आवेदन दिया है़ मामले में सनहा दर्ज कराने के बाद से इन टच ब्रांच को बंद कर दिया गया है़ इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि मामले में डिटेल मंगाया गया है़ उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बताया जाता है कि इन टच ब्रांच स्थित एटीएम में रुपये की निकासी, जमा व पासबुक अप टू डेट आदि का काम होता था़ कुछ स्थानीय युवकों ने गलत तरीके से रुपये निकालने का तरीका ढूंढ़ लिया. जब कोई भी व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के लिए पासवर्ड डालता और रुपये निकलने वाला होता था, तभी उक्त युवक एटीएम मशीन की लाइन काट देते थे. इससे एटीएम बंद हो जाता था. इसके बाद रुपये निकालने आया व्यक्ति कुछ देर तक इंतजार करने के बाद वापस चला जाता था़
उस व्यक्ति के जाने के बाद युवक मशीन को ऑन कर देते थे. मशीन ऑन होते ही रुपया निकल जाता था़ इस प्रकार धीरे-धीरे करके साइबर फ्रॉड करने वाले युवकों ने एटीएम से 13 लाख रुपये की निकासी कर ली़ जब बैंक में रुपये का मिलान हुआ, तो 13 लाख शॉटेज मिला़ बाद में मिलान करने पर पता चला कि उक्त 13 लाख रुपये धीरे-धीरे कर मंगल टावर स्थित एक ही एटीएम से निकाले गये है़ं उसके बाद पूरी जानकारी लेकर डिप्टी चीफ मैनेजर ने साइबर थाना व कोतवाली थाना को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement