27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 29 जुलाई को चुनाव, उसी दिन परिणाम की घोषणा

रांची : बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) के दिशा-निर्देश के आलोक में गुरुवार से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. बीसीआइ के एक प्रतिनिधि व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया. काउंसिल चुनाव में पहली बार राज्य के […]

रांची : बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) के दिशा-निर्देश के आलोक में गुरुवार से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
बीसीआइ के एक प्रतिनिधि व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया. काउंसिल चुनाव में पहली बार राज्य के महाधिवक्ता अजीत कुमार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने चेयरमैन पद पर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त के समक्ष दाखिल किया.
श्री कुमार के अलावा चेयरमैन पद के लिए अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव व वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं वाइस चेयरमैन पद के लिए अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, प्रयाग महतो व गोपेश्वर प्रसाद झा ने नामांकन किया. बीसीआइ प्रतिनिधि के लिए अधिवक्ता निलेश कुमार व अधिवक्ता प्रशांत कुमार सिंह ने नामांकन किया.
नामांकन के बाद स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. 27 जुलाई को शाम पांच बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. 29 जुलाई को दिन के 11.15 बजे बीसीआइ प्रतिनिधि का चुनाव किया जायेगा, जबकि झारखंड बार काउंसिल के पदाधिकारियों का चुनाव दिन के 12.30 बजे से किया जायेगा.
परिणाम की घोषणा दिन के 2.15 बजे के बाद की जायेगी. उल्लेखनीय है कि स्टेट बार काउंसिल का पंचवर्षीय चुनाव 15 मार्च को हुआ था. काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें