Advertisement
राजधानी का खाना खा कर कई यात्री हुए बीमार, रिटायर्ड सचिवालयकर्मी गुरुनानक अस्पताल में भर्ती
रांची : दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार को खराब खाना खाने से आधा दर्जन से अधिक यात्री बीमार पड़ गये. इनमें से एक यात्री एमएम पी त्रिपाठी (बोगी नंबर बी-10 ,बर्थ नंबर 52) को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सचिवालय सेे सेवानिवृत्त हटिया निवासी श्री त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात करीब […]
रांची : दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार को खराब खाना खाने से आधा दर्जन से अधिक यात्री बीमार पड़ गये. इनमें से एक यात्री एमएम पी त्रिपाठी (बोगी नंबर बी-10 ,बर्थ नंबर 52) को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सचिवालय सेे सेवानिवृत्त हटिया निवासी श्री त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8.30 से 9.00 बजे के बीच कानपुर के आसपास पैंट्रीकार से उन्हें शाकाहारी भोजन मिला. इसमें चावल, दाल, सब्जी, दही और सलाद था. उन्होंने कहा कि जब वह खाना खाने लगे तो दाल खट्टी लगी.
वहीं दही से बदबू आ रही थी और सब्जी भी खराब हो चुकी थी. उन्होंने खाना छोड़ इसकी शिकायत पैंट्रीकार मैनेजर से की. बोगी के अन्य यात्रियों ने भी मैनेजर से खराब खाना देने की शिकायत की. इस पर पैंट्रीकार मैनेजर ने कुछ यात्रियों काे दूसरा खाना देने की बात कही. इसके बाद वह रात करीब 9.30 बजे बर्थ पर सो गये. रात करीब 1.10 बजे मुगलसराय में जब ट्रेन रुकी तो उन्हें दस्त (लूजमोशन) होने लगा. कोडरमा पहुंचने तक उन्हें कई बार टॉयलट जाना पड़ा. ट्रेन में ऐसी स्थिति पांच-छह यात्रियों की थी.
जब ट्रेन कोडरमा पहुंची, तब उन्हें उल्टी होने लगी. इसके बाद उन्होंने गार्ड से डॉक्टर बुलाने की बात कही. ट्रेन जब बोकारो पहुंची तो डॉक्टर आये और उन्हें दवा दी. दवा खाने के बाद उन्हें दोबारा उल्टी हुई.
ट्रेन जब रांची पहुंची तो टॉयलेट जाने के क्रम में वह गिर गये. टॉयलेट से लौटने के क्रम में भी कमजोरी होने के कारण बोगी में गिर गये. इसके बाद ट्रेन में ही किसी तरह परिचित को फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही. ट्रेन में ही मैनेजर को व्हील चेयर लाने को कहा. इसके बाद रांची रेलवे स्टेशन से उतरते ही परिचित ने गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ राकेश लाल ने उनकी जांच की. उन्होंने बताया कि खराब भोजन खाने से उनकी तबीयत खराब हुई है. वहीं जानकारी के अनुसार, चार -पांच बीमार यात्री राजधानी के अन्य अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के सीनियर जनसंपर्क अधिकारी सुभाष लोखरे ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वह आउट आॅफ स्टेशन है. वहीं सीनियर डीसीएम ने भी कहा कि वह रांची से बाहर हैं. बुधवार को लौटने के बाद कुछ बता पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement