24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजयुमो के कार्यक्रम में जब खिलाड़ियों ने भाजपा नेताओं को परोसा नाश्ता

रांची : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली ले जाये जाने से पहले झारखंड के राज्यस्तरीय खिलाड़ियों से पार्टी नेताओं को नाश्ता परोसवाया गया है. यह सारा कुछ भाजपा कार्यालय में ही हुआ. इन सभी खिलाड़ियों का चयन भाजयुमो की ओर से दिल्ली में आयोजित खेलो भारत कार्यक्रम के […]

रांची : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली ले जाये जाने से पहले झारखंड के राज्यस्तरीय खिलाड़ियों से पार्टी नेताओं को नाश्ता परोसवाया गया है. यह सारा कुछ भाजपा कार्यालय में ही हुआ. इन सभी खिलाड़ियों का चयन भाजयुमो की ओर से दिल्ली में आयोजित खेलो भारत कार्यक्रम के लिए हुआ था. दिल्ली ले जाने से पहले इन्हें भाजपा कार्यालय में बुलाया गया था.
पार्टी के बड़े नेता थे मौजूद : बताया जाता है कि भाजपा ने दिल्ली में आयोजित खेलो भारत कार्यक्रम के लिए खोखो, कबड्डी, कुश्ती और रस्साकशी के 65 खिलाड़ियों का राज्य भर से चयन किया था. इनमें से कई झारखंड का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. सभी को दिल्ली ले जाये जाने से पहले भाजपा कार्यालय में बुलाया गया था. यहां इन खिलाड़ियों से नाश्ता परोसवाया गया.
सभी को दिल्ली रवाना करने के लिए भाजपा कार्यालय में मंत्री सीपी सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, विधायक अनंत ओझा और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे़ जमशेदपुर की टीम रस्साकशी, कबड्डी व कुश्ती में रांची और खो-खो में खरसावां जिले की टीम दिल्ली गयी है़
राज्य भर से 65 खिलाड़ी गये हैं दिल्ली, कई राज्यस्तरीय हैं
दिल्ली में हुई जोनल प्रतियोगिता
झारखंड से गये प्रतिभागियों ने मंगलवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जोनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी. खोखो, कुश्ती, कबड्डी और रस्साकशी के राष्ट्रीय चैंपियन घोषित किया जायेगा.
ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. खिलाड़ियों को पार्टी ने सम्मानित किया है. भाजपा खिलाड़ियों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखती है. ये हमारे गौरव हैं. खिलाड़ियों ने आपस में नाश्ते का वितरण किया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश भर की प्रतिभा को तराशने और आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है.
– संजय पोद्दार, मीडिया प्रभारी भाजयुमो
किसी पार्टी नेता को खिलाड़ियों ने नाश्ता नहीं परोसा है. यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. खिलाड़ियों ने अपनी आंतरिक व्यवस्था बनायी थी और आपस में नाश्ते बांटे थे. अपने साथी खिलाड़ियों के बीच नाश्ते का वितरण किया था़
– प्रतुल शाहदेव, भाजपा प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें