Advertisement
रांची़ : शाह की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द
रांची़ : डीवीसी के अधीक्षण अभियंता पीपी शाह को टीवीएनएल का अध्यक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव को सरकार ने रद्द कर दिया है. वजह है कि डीवीसी के सीवीसी द्वारा विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं दिया गया. राज्य सरकार ने जब उनके नाम पर डीवीसी से विजिलेंस क्लीयरेंस मांगा, तो डीवीसी द्वारा श्री शाह के खिलाफ आरोप […]
रांची़ : डीवीसी के अधीक्षण अभियंता पीपी शाह को टीवीएनएल का अध्यक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव को सरकार ने रद्द कर दिया है. वजह है कि डीवीसी के सीवीसी द्वारा विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं दिया गया. राज्य सरकार ने जब उनके नाम पर डीवीसी से विजिलेंस क्लीयरेंस मांगा, तो डीवीसी द्वारा श्री शाह के खिलाफ आरोप का हवाला देते हुए विजिलेंस क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया गया. श्री शाह को अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशंसा पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने की थी.
इसके बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रक्रिया शुरू करते हुए श्री शाह के लिए फाइल आगे बढ़ायी. राज्य सरकार ने दोबारा डीवीसी से जांच कर क्लीयरेंस मांगा. पर डीवीसी द्वारा सूचना दी गयी कि सीवीसी द्वारा श्री शाह के खिलाफ गंभीर दंड की अनुशंसा की गयी है.
इसके बाद राज्य सरकार ने टीवीएनएल के अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने नये सिरे से विज्ञापन जारी कर अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement