Advertisement
व्यक्तिगत आयकर वसूली में झारखंड बेहतर : महालिंगम
इनकम टैक्स दिवस आयोजित रांची : मुख्य आयकर आयुक्त रांची के कार्यालय में 24 जुलाई को आयकर दिवस का आयोजन किया गया. पूरे देश में 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है. इस दिन वर्ष 1860 में पहली बार भारत में इनकम टैक्स एक्ट ब्रिटिश भारत के पहले वित्त मंत्री जेम्स विल्सन द्वारा लाया […]
इनकम टैक्स दिवस आयोजित
रांची : मुख्य आयकर आयुक्त रांची के कार्यालय में 24 जुलाई को आयकर दिवस का आयोजन किया गया. पूरे देश में 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है. इस दिन वर्ष 1860 में पहली बार भारत में इनकम टैक्स एक्ट ब्रिटिश भारत के पहले वित्त मंत्री जेम्स विल्सन द्वारा लाया गया था. मुख्य आयकर आयुक्त वी.महालिंगम ने प्रत्यक्ष कर, कर वसूली और राष्ट्र निर्माण में आयकर के महत्व व इतिहास पर प्रकाश डाला.
साथ ही इस क्षेत्र के सभी करदाताओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आयकर वसूली में झारखंड बहुत अच्छा कर रहा है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछले वर्ष की तुलना में व्यक्तिगत आयकर 88 प्रतिशत बढ़ा है.
कर वसूली को बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में 180 सर्वे किये गये हैं. इस मौके पर प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स आरबी नाइक, प्रिंसिपल कमिश्नर अॉफ सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज जेके झा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement