Advertisement
हम काम नहीं करते, तो रोजाना 1500 मरीज अस्पताल क्यों आते हैं
रांची : रिम्स टीचर्स एसोसिएशन और रिम्स नियुक्त डॉक्टरों की बैठक सोमवार को लेक्चर थियेटर में दोपहर एक बजे हुई. इसमें कई विभागों के एचओडी और सीनियर डॉक्टर शामिल हुए. टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रभात कुमार ने अपर निदेशक हर्ष मंगला द्वारा उठाये गये सवालों को बारी-बारी से पढ़कर सुनाया. इसके बाद उनके सभी […]
रांची : रिम्स टीचर्स एसोसिएशन और रिम्स नियुक्त डॉक्टरों की बैठक सोमवार को लेक्चर थियेटर में दोपहर एक बजे हुई. इसमें कई विभागों के एचओडी और सीनियर डॉक्टर शामिल हुए. टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रभात कुमार ने अपर निदेशक हर्ष मंगला द्वारा उठाये गये सवालों को बारी-बारी से पढ़कर सुनाया. इसके बाद उनके सभी प्रश्नों पर डॉक्टरों ने अपनी राय दी.
डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि रिम्स निदेशक और अधीक्षक जिम्मेदार अधिकारी हैं. वहां से जाे सूचनाएं उन्हें मिलती हैं, वही सूचनाएं देने के लिए वे बाध्य हैं. डॉक्टरों ने कहा कि मीडिया के माध्यम से प्रशासन की बातें सामने आ रही हैं. प्रशासनिक आदेश पढ़ने को मिल रहा है. किसी ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से ही सवाल का जवाब दें. किसी ने कहा कि जब हमसे रिम्स प्रबंधन ने सवाल नहीं पूछा है, इसलिए हम इन सवालों को जवाब क्यों दें?
प्रबंधन को देंगे बैठक के निर्णय की जानकारी : बैठक के बाद रिम्स टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि बैठक में जो भी निर्णय हुआ है, उसकी लिखित जानकारी वे प्रबंधन को दे देंगे. उन्होंने कहा : हम भी रिम्स की बेहतरी चाहते हैं, लेकिन इसके लिए बैठक कर बात होनी चाहिए. मरीजों की संख्या बताती है कि यहां काम होता है. अगर सही में सुधार की बात हो रही है, तो ओपीडी के लिए जगह बढ़ायी जाये. पर्याप्त संख्या में सीनियर रेजीडेंट और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्त की जाये. साथ ही अन्य मैनपावर की संख्या भी बढ़ायी जाये.
31 विभागों में से सिर्फ 10 ने भेजा ड्यूटी रोस्टर
रिम्स में नियुक्त अपर निदेशक (प्रशासन) हर्ष मंगला ने सभी विभागों से ड्यूटी रोस्टर मांगा था. ड्यूटी रोस्टर रिम्स के 31 विभागों से मांगा गया था, लेकिन सोमवार तक सिर्फ 10 विभागों ने ही ड्यूटी का रोस्टर भेजा है. जिन विभागों ने ड्यूटी रोस्टर भेजा है, उनमें सीटीवीएस, पीडियेट्रिक्स सर्जरी, साइकेट्री, ब्लड बैंक, यूरोलॉजी, पीडियेट्रिक्स, पीएसएम, रेडियोलॉजी और डेंटल शामिल हैं.
रोस्टर कमेटी की हुई बैठक : रिम्स में सोमवार को रोस्टर कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें रिम्स में सभी प्रकार के रिक्त पदों पर चर्चा की गयी. कमेटी ने यह पता किया कि आखिर किस-किस विभाग में कितने मैनपावर की कमी इसका डाटा तैयार किया जाये. कमेटी ने अगली बैठक में कर्मचारियों को डाटा लेकर आने को कहा गया है, जिससे रोस्टर तैयार कर विभाग को भेजा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement