Advertisement
रांची : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य युवक भी हिरासत में
रांची : कोतवाली पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर सोमवार को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह का भंडाफाेड़ किया है़ इस मामले में आरोपी मो जमाल व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी के पुरानी रांची नूर नगर स्थित घर पर छापेमारी की़ इस दौरान पुलिस […]
रांची : कोतवाली पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर सोमवार को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह का भंडाफाेड़ किया है़ इस मामले में आरोपी मो जमाल व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है.
इससे पहले पुलिस ने आरोपी के पुरानी रांची नूर नगर स्थित घर पर छापेमारी की़ इस दौरान पुलिस को आरोपी के घर से कई फर्जी जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज मिले़ पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. इस मामले में एसडीओ अंजलि यादव के बयान पर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
लाभुक से एसडीओ ने ली थी प्रमाण पत्र की जानकारी
रांची बार एसोसिएशन में सक्रिय दलालों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का खेल जारी है़ केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन में फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने का काम चल रहा था.
दलालों ने संबंधित लाभुकों को वास्तविक जाति प्रमाण पत्र देने के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र दे दिया. उस प्रमाण पत्र को नूर नगर निवासी मो रियाज ने (अपना और बेटी के नाम पर) गैस कनेक्शन लेने के लिए आपूर्ति कार्यालय में जमा किया.
आपूर्ति कार्यालय की ओर से जब इस प्रमाण पत्र का सत्यापन के लिए एसडीओ के पास भेजा गया, तो प्रमाण पत्र फर्जी निकला. इसके बाद संबंधित लाभुक को बुलाकर इसकी जानकारी ली गयी, तो उन्होंने एसडीओ को बताया कि नूर नगर निवासी मो जमाल ने उनका प्रमाण पत्र बनवाया था.
इसके एवज में उसने 150 रुपये लिये थे. मामला एसडीओ अंजलि यादव के संज्ञान में आने के बाद एसडीओ व कोतवाली थाने की पुलिस जमाल की तलाश में पुरानी रांची के नूर नगर स्थित उसके आवास पर पहुंची़ इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement