Advertisement
रांची : 150 थानों में इंटरनेट सुविधा नहीं, एयरटेल ने शुरू की टेस्टिंग
रांची : प्रदेश के सुदूर इलाकों में स्थित 150 थानों में फिलहाल इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) से उक्त थाने अभी तक जुड़ नहीं पाये है. सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय की समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी. इस दौरान संबंधित अधिकारियों […]
रांची : प्रदेश के सुदूर इलाकों में स्थित 150 थानों में फिलहाल इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) से उक्त थाने अभी तक जुड़ नहीं पाये है. सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय की समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी. इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा डीजीपी को बताया गया कि फिलवक्त एयरटेल कंपनी द्वारा दो थानों में टेस्टिंग की जा रही है.
टेस्टिंग सफल होने पर सीसीटीएनएस से बाकी थानों को जाेड़ा जायेगा. बैठक में एडीजी आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण अनिल पालटा, आइजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह, डीआइजी एससीआरबी, हेमंत टोप्पो, डीआइजी वायरलेस चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
50 दारोगा व 500 ऑपरेटरों को थानों में किया जायेगा पदस्थापित : वायरलेस के नवनियुक्त 50 दारोगा व 500 ऑपरेटरों का प्रशिक्षण जल्द ही समाप्त होनेवाला है. इसके बाद उन्हें प्रदेश के सभी थानों में जरूरत के हिसाब से पदस्थापित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement