17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिजली की कमी नहीं, आपूर्ति सामान्य

बिजली संकट पर बोले रांची एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता रांची : बिजली की कोई कमी नहीं है. पिछले दिनों 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन में आयी गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई थी. वहीं, शनिवार और रविवार को भी कई कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. उक्त बातें रांची एरिया बोर्ड के […]

बिजली संकट पर बोले रांची एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता
रांची : बिजली की कोई कमी नहीं है. पिछले दिनों 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन में आयी गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई थी. वहीं, शनिवार और रविवार को भी कई कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी.
उक्त बातें रांची एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पिछले तीनों दिनों की तुलना में सोमवार को बेहतर बिजली की आपूर्ति की गयी है.
श्री झा ने कहा कि अगले दो महीनों में स्थानीय वजहों से घंटों कटने वाली बिजली से भी लोगों को निजात मिल जायेगी. इसके लिए स्काडा भवन बनकर तैयार हो गया है. जल्द यह संचालित किया जायेगा.
इसके बाद वहीं से बैठकर बिजली की निगरानी की जायेगी. जहां भी लाइन में खराबी आयेगी, संबंधित अभियंता को सूचित कर दिया जायेगा. वहीं, जगह-जगह लाइन में सेक्शनलाइजर भी लगाये जा रहे हैं, ताकि किसी एक इलाके तक में ही बिजली बंद रहे. वहीं अभियंताओं को भी निर्देश दिये गये हैं कि बिना पूर्व सूचना के अनावश्यक बिजली न काटा जाये. हर सेक्शन में स्थानीय खराबी को दूर करने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है.
वितरण सिस्टम में सुधार के लिए चल रहा है प्रयास
श्री झा ने बताया कि वितरण सिस्टम में सुधार के लिए कई योजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है. अस्पताल और पीएचइडी को लगातार लगभग 23 घंटे तक बिजली दी जा रही है. उन्होंने बताया कि रांची में आरपीडीआरपी एवं आइसीडीएस योजना का काम तेजी से चल रहा है.
एजेंसी को सितंबर तक काम पूरा करने को कहा गया है. यदि तय समय पर काम पूरा नहीं हुआ, तो एजेंसी पर कारवाई होगी. श्री झा ने कहा कि इसी महीने से उपभोक्ता बिल का भुगतान अपने घरों में नगद या कार्ड से कर सकेंगे. इसके लिए बिल कलेक्ट करने वालों को पॉश मशीन दी गयी है. साथ ही अॉनलाइन भी बिल के भुगतान की व्यवस्था है. वहीं, एटीपी मशीन में बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें