27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में लगी आग देख नाराज हुए कोयला सचिव

कोयला सचिव ने किया रामगढ़ में कोल वाशरी का निरीक्षण अधिकारियों को लगायी फटकार, आग बुझाने का दिया निर्देश वेतन से पैसा काटा जायेगा, चार लोगों को सस्पेंड करके जाऊंगा : सचिव कोयला सचिव इंदरजीत सिंह ने रविवार को रामगढ़ में कोल वाशरी का निरीक्षण किया. कोल वाशरी प्लांट का निरीक्षण करने के लिए अंदर […]

कोयला सचिव ने किया रामगढ़ में कोल वाशरी का निरीक्षण
अधिकारियों को लगायी फटकार, आग बुझाने का दिया निर्देश
वेतन से पैसा काटा जायेगा, चार लोगों को सस्पेंड करके जाऊंगा : सचिव
कोयला सचिव इंदरजीत सिंह ने रविवार को रामगढ़ में कोल वाशरी का निरीक्षण किया. कोल वाशरी प्लांट का निरीक्षण करने के लिए अंदर प्रवेश करते समय उनकी नजर रॉ-कोल में लगी आग पर गयी.
वे वाशरी जाने से पहले आग लगने वाले स्थान पर पहुंचे गये. कोयला में लगी आग को देख कर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि आग जब काफी दिनों से लगी हुई है, तो इसे बुझाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि मेरे आने की सूचना के बाद भी आग को नहीं बुझाया गया, तो बाद में इसकी क्या स्थिति होगी. ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मैं चार लोगों को सस्पेंड करके ही जाऊंगा. सभी के वेतन से पैसा काटा जायेगा.
सीएमडी गोपाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव को बताया कि यहां आग को बुझाने के लिए उत्पादन कार्य बंद कर दिया गया है. इस दौरान सचिव श्री सिंह ने रजरप्पा वाशरी, डंपिंग यार्ड, खदान क्षेत्र व डिस्पैच स्थल का निरीक्षण किया. कोयला सचिव ने वाशरी के अंदर कोयले के वॉश,उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली. उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें