17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी तिर्की पर कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप

रांची : बाल कल्याण समिति ने सामाजिक कार्यकर्ता मेरी तिर्की पर सीडब्ल्यूसी के कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. समिति ने इसकी शिकायत डीसी को लिखित तौर पर की है. पत्र के जरिये डीसी को जानकारी दी गयी है कि मिशनरी ऑफ चैरिटी के शिशु सदन, हिनू से 22 बच्चों को हटा कर […]

रांची : बाल कल्याण समिति ने सामाजिक कार्यकर्ता मेरी तिर्की पर सीडब्ल्यूसी के कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. समिति ने इसकी शिकायत डीसी को लिखित तौर पर की है. पत्र के जरिये डीसी को जानकारी दी गयी है कि मिशनरी ऑफ चैरिटी के शिशु सदन, हिनू से 22 बच्चों को हटा कर करुणा एनएमओ रांची व सहयोग विलेज में रखा गया है.
उसके बाद से ही मेरी तिर्की नाम की महिला अभिभावकों के साथ लगातार सीडब्ल्यूसी के कार्यालय आती हैं और बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपने का दबाव बना रही है. अभिभावकों को गलत जानकारी देकर भड़काने का कार्य कर रही है. वह महिला लगातार बच्चों को वापस शिशु सदन में भेजने का दबाव बना रही है. डीसी को जानकारी दी गयी कि पूर्व में करुणा एनएमओ रांची की संचालिका संगीता सहाय द्वारा सीडब्ल्यूसी को यह आवेदन भी दिया गया है कि मेरी तिर्की द्वारा रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में करुणा के स्टॉफ से बुधनी को छीनने का प्रयास किया गया.
जिस दिन बच्चों को खूंटी सीडब्ल्यूसी भेजा गया, उस दिन भी मेरी तिर्की सभी अभिभावकों को बच्चों व गाड़ी के साथ शिशु भवन ले गयी. जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण एक बच्चे को खूंटी नहीं भेजा सका. समिति ने पत्र में बताया कि मेरी तिर्की जानबूझ कर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है. पत्र की प्रति एसएसपी और कोतवाली थाना को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें