17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त की प्रेमिका से संबंध बनाया, इसलिए मार डाला

राजू की हत्या के आरोपियों ने कहा रांची/हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी मलारकोचा निवासी युवक राजू मलार की हत्या दोस्त की प्रेमिका से अवैध संबंध बनाने के आरोप में उसके दोस्तों ने ही मिल कर की थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में अजय कुमार […]

राजू की हत्या के आरोपियों ने कहा
रांची/हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी मलारकोचा निवासी युवक राजू मलार की हत्या दोस्त की प्रेमिका से अवैध संबंध बनाने के आरोप में उसके दोस्तों ने ही मिल कर की थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों में अजय कुमार उर्फ अज्जू, अकेला मलार, छोटू मलार, राज कुमार चौहान सिंह उर्फ लंबू और अंकित लकड़ा शामिल हैं. सभी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का चापड़ एवं स्टील का चाकू भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी शुक्रवार को धुर्वा थाना में सिटी एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को दी़ उनके साथ हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय व धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम भी मौजूद थे.
सिटी एसपी ने बताया कि राजू मलार हत्याकांड में एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि लीची बगान, जगन्नाथपुर के रहनेवाले अजय कुजूर, अकेला मलार, छोटू मलार द्वारा राजू मलार की हत्या की गयी है.
तब हटिया डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने गुरुवार देर रात पहले उक्त तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों ने दो अन्य दोस्तों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
राजू को प्रेमिका संग देख बनायी हत्या की योजना
सिटी एसपी के अनुसार आरोपियों ने बताया कि छोटू की प्रेमिका के साथ पांच-छह दिन पहले राजू मलार ने शारीरिक संबंध बनाया था. इसलिए छोटू मलार ने चार दोस्तों के साथ उसकी हत्या की योजना बनायी.
बुधवार की रात जब राजू घर जा रहा था, तब छोटू ने उससे कहा कि चलो, एक लड़की को लेकर आये हैं. इस पर राजू ने कहा कि रुको मुर्गा घर में देकर आते हैं. उसके बाद राजू तुरंत उसके पास आ गया. छोटू ने उससे कहा कि पुराना बस डिपो के खाली पड़े गैरेज में लड़की को रखे हैं. फिर सभी बस डिपो चले गये. राजू जैसे ही वहां पहुंचा, पीछे से छोटू मलार ने उसके सिर में पत्थर मार दिया और वह वहीं गिर गया.
फिर राज उर्फ लंबू ने चापड़ से उसका गला रेत दिया. अजय ने पेट में चाकू मारा व दो अन्य युवक अंकित व अकेला मलार ने राजू मलार को पकड़ रखा था. जब वह मर गया, तो सभी वहां से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें