17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद होंगे वोकेशनल कोर्स

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में वैसे वोकेशनल/प्रोफेशनल कोर्स बंद किये जायेंगे, जहां 10 सीटों से कम पर नामांकन हुआ है. रांची विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों को इस आशय का पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि विवि में वोकेशनल कोर्स स्ववित्त कोर्स के तहत […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में वैसे वोकेशनल/प्रोफेशनल कोर्स बंद किये जायेंगे, जहां 10 सीटों से कम पर नामांकन हुआ है. रांची विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों को इस आशय का पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि विवि में वोकेशनल कोर्स स्ववित्त कोर्स के तहत चलाये जा रहे हैं.

10 से कम सीटों पर नामांकन होने पर फैकल्टी सहित विभाग के मेंटेनेंस का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है. विवि के इस फरमान से कई कॉलजों में चल रहे टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (टीटीएम), ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटिरियल प्रैक्टिसेस (ओएमएसपी) व बेकरी कोर्स बंद हो जायेंगे. विवि प्रशासन ने कई कॉलेजों में चल रहे सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स को पहले ही बंद कर दिया है. इनमें मेडिसिनल प्लांट, योगा आदि कोर्स शामिल हैं. पीजी इतिहास विभाग में चल रहे आर्कियोलॉजी कोर्स में विद्यार्थियों की कमी को देखते हुए विवि प्रशासन ने शुल्क आधा कर दिया है. इस कोर्स में अब नामांकन शुल्क 10 हजार रुपये से घटाकर पांच हजार रुपये कर दिये गये हैं. जबकि सीटें बढ़ा दी गयी हैं. पूर्व में निर्धारित 10 सीटें बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. इधर विवि प्रशासन द्वारा कराये गये सर्वे में पाया गया कि कई कॉलेजों में एक समान शुल्क नहीं हैं.

वहीं कई कोर्स काफी अच्छे चल रहे हैं. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों में एक समान शुल्क रखने पर विचार किया है. इसके लिए शीघ्र ही विवि प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. रांची विवि में वर्तमान में स्नातक स्तर पर लगभग 16 कोर्स चल रहे हैं. जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर लगभग 13 कोर्स चल रहे हैं.

मई में फैकल्टी का अनुबंध समाप्त होगा

विवि अंतर्गत कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स में कार्यरत फैकल्टी का अनुबंध मई में समाप्त हो रहा है. विवि प्रशासन ने कॉलेजों के प्राचार्यो की अनुशंसा के आधार पर उनका अनुबंध विस्तार दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार 15 दिनों के अंतराल के बाद ही 11 माह का विस्तार दिया जायेगा. जिन विभागों में फैकल्टी की कमी है वहां प्राचार्य के डिमांड पर विवि द्वारा साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की जायेगी.

कोर कमेटी की बैठक आज

रांची विवि वोकेशनल कोर कमेटी की 30 मई को बैठक होगी. इस बैठक में प्लेसमेंट सेल के लगभग सात लाख रुपये व वोकेशनल परीक्षा सेल के लगभग 12 लाख रुपये के बजट पर चर्चा होगी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ एलएन भगत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें