19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल है सरकार : कांग्रेस

रांची : कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने डोरंडा के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े धीरज राम की हत्या पर दुख: जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल साबित हुई है. दलितों और मजलूमों की सुनने वाला कोई नहीं है. चौबीस घंटे के अंदर अगर हत्यारों की गिरफ्तारी […]

रांची : कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने डोरंडा के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े धीरज राम की हत्या पर दुख: जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल साबित हुई है. दलितों और मजलूमों की सुनने वाला कोई नहीं है.

चौबीस घंटे के अंदर अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. साथ ही साथ उनकी पत्नी को नौकरी नहीं मिली, तो काम ठप कराया जायेगा. श्री दुबे ने कहा कि 19 जुलाई को धीरज राम का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा मुक्ति धाम में किया जायेगा.

शोक जताने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नईम आलम, फिरोज रिजवी मुन्ना, विजय शंकर नायक, डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदर अशरफ अंसारी, सरफराज खान, महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, रोहित शारदा,आजम अहमद समेत कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें