Advertisement
ट्रैफिक संभालने के बजाय मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे सिपाही, एसएसपी ने जब्त कर लिया
रांची : राजधानी की सड़कों पर निकलने के दौरान जब एसएसपी अनीश गुप्ता ड्यूटी में तैनात किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मोबाइल पर बात करते देखते हैं, तो उसका मोबाइल जब्त कर लेते हैं. पहले एसएसपी अपने बॉडीगार्ड को ट्रैफिक सिपाही के पास भेजते हैं. बॉडीगार्ड सिपाहियों से कहते हैं कि साहब आपको बुला रहे हैं. […]
रांची : राजधानी की सड़कों पर निकलने के दौरान जब एसएसपी अनीश गुप्ता ड्यूटी में तैनात किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मोबाइल पर बात करते देखते हैं, तो उसका मोबाइल जब्त कर लेते हैं. पहले एसएसपी अपने बॉडीगार्ड को ट्रैफिक सिपाही के पास भेजते हैं. बॉडीगार्ड सिपाहियों से कहते हैं कि साहब आपको बुला रहे हैं. इसके बाद एसएसपी बॉडीगार्ड के जरिये सिपाहियों से उनका मोबाइल ले लिया जाता है.
मंगलवार को गोशाला चौक के पास भी एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों का मोबाइल जब्त किया गया था, जिसमें एक ट्रैफिक सिपाही और दो सहायक पुलिसकर्मी शामिल थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के जाने के बाद उनसे मोबाइल वापस लेने के लिए पुलिसकर्मी उनके ऑफिस के बाहर तक गये. लेकिन, अंदर जाकर मोबाइल मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. बात करते पकड़े जाने पर मोबाइल ले लिये जाने के कारण ट्रैफिक सिपाहियों के बीच इन दिनों एसएसपी का खौफ बढ़ गया है.
खौफ इतना है कि एसएसपी जब बुधवार के दिन हिनू चौक से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आ रहे थे. तब रतन पीपी चौक के पास खड़े ट्रैफिक के सिपाही एसएसपी की गाड़ी को दूर से देखते ही एलर्ट हो गये. रतन पीपी के जाम नहीं होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसएसपी की गाड़ी को पार कराने के लिए उनके वाहन के आगे चल रहे वाहन को आगे बढ़ने के लिए इशारा करने लगे.
मैंने पिछले कुछ दिनों में गोशाला चौक, रतन पीपी और सर्जना चौक के पास करीब नौ सिपाहियों को बात करते हुए पकड़ा और उनका मोबाइल जब्त किया है. उन्हें शो कॉज भी किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की की जायेगी.
अनीश कुमार गुप्ता, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement