Advertisement
रांची : सीएम को ट्विट कर की कार्रवाई की मांग
रांची : दूसरे राज्य के वाहन चालक और उसमें सवार लोगों को रांची ट्रैफिक पुलिस परेशान कर रही है. प बंगाल के पुरुलिया निवासी कृष्णा सरावगी ने सीएम रघुवर दास, मंत्री सरयू राय और राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार को ट्विट कर यह शिकायत की है. घटना 11 जुलाई की है, जब श्री सरावगी के पिता […]
रांची : दूसरे राज्य के वाहन चालक और उसमें सवार लोगों को रांची ट्रैफिक पुलिस परेशान कर रही है. प बंगाल के पुरुलिया निवासी कृष्णा सरावगी ने सीएम रघुवर दास, मंत्री सरयू राय और राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार को ट्विट कर यह शिकायत की है. घटना 11 जुलाई की है, जब श्री सरावगी के पिता अपनी कार से लालपुर चौक से गुजर रहे थे.
उन्होंने बताया कि प बंगाल का नंबर देख उनकी कार को रोक दिया गया. एक घंटे तक वाहन को कागजात जांच के नाम पर रोके रखा गया. कुछ नहीं मिला, तो वहां पर तैनात पदाधिकारी ने चालक बाजारी महतो का लाइसेंस ले लिया और कहा कि 500 रुपये का चालान जमा कर के लाइसेंस ले जाना. श्री सरावगी के पिता जुर्माना देने को तैयार थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जुर्माना जमा करने के बाद लाइसेंस ले जाना.
बाद में चालक उनके पिता को लेकर पुरुलिया लौट गया. जब उस पदाधिकारी को फोन किया, तो उसने कहा कि लाइसेंस उसके पास नहीं है. श्री सरावगी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने व लाइसेंस वापस कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement