17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि तीसरी बार बढ़ेगी

रांची विवि के स्नातक में 36473, तो पीजी में जमा हुए 15266 फॉर्म रांची : रांची विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि एक बार फिर बढ़ायी जायेगी. स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 17 जुलाई को समाप्त हो गयी थी. विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत काॅलेजों में […]

रांची विवि के स्नातक में 36473, तो पीजी में जमा हुए 15266 फॉर्म
रांची : रांची विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि एक बार फिर बढ़ायी जायेगी. स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 17 जुलाई को समाप्त हो गयी थी. विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत काॅलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए 36473 तो स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 15266 आवेदन जमा हुए. स्नातक में जमा कुल आवेदन में से आधे आवेदन केवल दो कॉलेज में जमा हुए हैं.
जेएन कॉलेज धुर्वा में सबसे कम आवेदन जमा हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन मारवाड़ी कॉलेज में जमा हुए हैं. मारवाड़ी कॉलेज में सबसे अधिक 11668 आवेदन जमा हुए हैं. विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए दो बार तिथि बढ़ाये जाने के बाद भी गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक कम आवेदन जमा हुआ है. आवेदन की कम संख्या देखते विश्वविद्यालय ने फिर से आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.
विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 18 जून को शुरू हुई थी. पहले नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी थी. इसके बाद आवेदन जमा करने की तिथि पहले दस जुलाई तक व फिर 17 जुलाई तक के लिए बढ़ायी गयी. विश्वविद्यालय में गत वर्ष द्वितीय पाली में पढ़ाई शुरू की गयी थी. इस वर्ष अब तक जमा आवेदन में कुछ विषयों को छोड़ दिया जाये, तो प्रथम पाली में ही नामांकन के लिए अावेदन कम आये हैं. कई विषयों में द्वितीय पाली में नामांकन नहीं हो पायेगा.
पीजी में नामांकन के लिए जमा फाॅर्म
जेएन कॉलेज धुर्वा 428
मारवाड़ी कॉलेज 11668
बिरसा कॉलेज खूंटी 1831
बीएन जलान कॉलेज गुमला 553
केसी भगत कॉलेज बेड़ो 1144
पीपीके कॉलेज बुंडू 2234
सिमडेगा कॉलेज 456
बीएस कॉलेज लोहरदगा 2785
केओ कॉलेज गुमला 1686
रांची वीमेंस कॉलेज 6464
एसएस मेमोरियल 2803
डोरंडा कॉलेज 2944
मांडर कॉलेज मांडर 1317
आरएलएसवाई कॉलेज 1113
ऑनलाइन जमा हो रहा है आवेदन
विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा हो रहा है. आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए विवि ने ऑफलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा विद्यार्थियों को दी है. इसके बाद भी कम आवेदन जमा हुए.
नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ायी जायेगी. इस संबंध में बुधवार को निर्देश जारी कर दिया जायेगा. कॉलेजों में कई विषयों में नामांकन के लिए काफी कम आवेदन जमा हुए हैं.
डॉ रमेश कुमार पांडेय, कुलपति रांची विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें