27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आदिवासियों को बांटने की हो रही है साजिश : डॉ अजय कुमार

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राज्य से लेकर पूरे देश में धार्मिक मतभेद फैला कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य में जिस तरह से धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार भ्रम फैला कर आदिवासियों को बांटने की साजिश कर रही है, इसे आदिवासी […]

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राज्य से लेकर पूरे देश में धार्मिक मतभेद फैला कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य में जिस तरह से धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार भ्रम फैला कर आदिवासियों को बांटने की साजिश कर रही है, इसे आदिवासी समुदाय भलीभांति समझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर जनता को गुमराह कर सत्ता में आयी. इसके बाद यह नारा सबका साथ-सबका विनाश में बदल गया है. डॉ अजय मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून को लेकर सड़क पर आंदोलन हो, सदन तक ठप हो जाये, ऐसे संशोधन बिल को तत्काल प्रभाव से वापस ले लेना चाहिए. सरकार हठधर्मिता न करे. मौके पर केशव महतो कमलेश, सुल्तान अहमद, भीम कुमार आदि मौजूद थे.
महाधरना के कारण बच्चों काे परेशानी हुई, क्षमा करें
भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के विरोध में महाधरना के कारण बच्चों को जो परेशानी हुई, उसके लिए उन्होंने माफी मांगी. उनका कहना है कि कार्यक्रम के बारे में पूर्व में सरकार को सूचना दे दी गयी थी. सरकार ने जानबूझ कर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोताही बरती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें