30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सहयोगी की हत्या पर बिफरे अधिवक्ता

मौन जुलूस निकाला, दिवंगत अधिवक्ता व उसके पुत्र को दी श्रद्धांजलि रांची : अधिवक्ता आरती और उसके 10 वर्षीय पुत्र की हत्या के विरोध में रांची जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को अधिवक्ताअों ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस कचहरी स्थित बार एसोसिएशन के भवन से निकाला गया, जो कचहरी चौक होतेहुए अलबर्ट एक्का […]

मौन जुलूस निकाला, दिवंगत अधिवक्ता व उसके पुत्र को दी श्रद्धांजलि
रांची : अधिवक्ता आरती और उसके 10 वर्षीय पुत्र की हत्या के विरोध में रांची जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को अधिवक्ताअों ने मौन जुलूस निकाला.
जुलूस कचहरी स्थित बार एसोसिएशन के भवन से निकाला गया, जो कचहरी चौक होतेहुए अलबर्ट एक्का चौक तक गया. अलबर्ट एक्का चौक पर अधिवक्ताअों ने कैंडल जलाकर आरती अौर उसके पुत्र को श्रद्धांजलि दी. अधिवक्ताअों ने बैनर भी थाम रखा था. उसमें आरती अौर उसके पुत्र की हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी अौर सजा देने, मामले की सीबीआइ जांच करने की मांग की गयी.
एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा कि अधिवक्ता आरती अौर उसके पुत्र की जघन्य तरीके से हत्या की गयी है. हत्यारों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. कुछ महीने पहले आरती के पति की भी मृत्यु हो गयी थी.
पूरा परिवार खत्म हो गया है. इस घटना से अधिवक्ताअों के बीच काफी आक्रोश है. हम चाहते हैं कि मामले की सीबीआइ जांच हो. अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी हो अौर चार्जशीट सौंपा जाये. अाज अधिवक्ताअों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी है. हत्यारें नहीं पकड़े गये, तो आंदोलन उग्र होगा.
मौन जुलूस में पवन रंजन खत्री, अनूप कुमार लाल, दीनदयाल, उत्तम कुजूर, कल्याणी देवघरिया, पंकज सिन्हा, अभिषेक भारती, प्रदीपनाथ तिवारी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें