Advertisement
कांटाटोली फ्लाइओवर का काम शुरू, नो इंट्री के बावजूद घुसे भारी वाहन, हुई परेशानी
दिन भर रुक-रुक कर लगता रहा जाम, यात्री बसों ने भी बढ़ायी परेशानी रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन मंगल टावर के पास पिलर बनाने का काम शुरू किया गया. निर्माण कार्य के दौरान वाहनों को अाने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए […]
दिन भर रुक-रुक कर लगता रहा जाम, यात्री
बसों ने भी बढ़ायी परेशानी
रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन मंगल टावर के पास पिलर बनाने का काम शुरू किया गया. निर्माण कार्य के दौरान वाहनों को अाने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोड के दोनों ओर लेन बना दी गयी है.
खेलगांव से लेकर बहूबाजार, सिरमटोली चौक तक इस रोड में 40 अतिरिक्त जवानों को भी लगाया गया था. दोनों ओर से स्कूल बस, छोटे चार पहिया, ऑटो, दो पहिया वाहन का आना-जाना हो रहा था. हालांकि, इससे लोगों को परेशानी भी हुई.
नो इंट्री होने के बावजूद बड़ा ट्रक इस रूट में घुस गया था. कांटाटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उस पर जुर्माना किया गया.
हालांकि, सवाल यह उठ रहा है कि जब बड़े वाहनों का खेलगांव चौक और कोकर चौक से नो इंट्री था, तो बड़ा ट्रक कांटाटोली चौक कैसे पहुंचा. वैसे इस कारण कांटाटोली चौक के आसपास रुक-रुक कर जाम लग रहा था. जाम की वजह यात्री बस भी बने.
यह बस हजारीबाग रोड, टाटा रोड और पुरुलिया रोड से खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार जाने के लिए स्टेशन रोड में प्रवेश कर गये थे. इतना ही नहीं चौक पर सिटी बस और ऑटो लगे होने के कारण भी जाम की स्थिति बनी. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरे दिन इस रूट यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मशक्कत करते रहे.
निगम की टीम ने बहूबाजार से लेकर मिशन चौक तक अतिक्रमण हटाया
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जायेगा. इसके के लिए संबंधित मार्गों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
इसी क्रम में सोमवार को रांची नगर निगम की टीम ने बहूबाजार चौक से करबला चौक और करबला चौक से लेकर मिशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान तीन ठेला, एक पान गुमटी, सड़क पर रखे गये पांच टायर व तीन दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया. हालांकि, देर शाम को दोनों वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया.
निगम की टीम ने इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिया कि आनेवाले दिनों में रूट डायवर्ट के दौरान सभी वाहन इसी रूट पर चलेंगे. इसलिए कोई भी दुकानदार अपने सामान को सड़क पर न रखे. अभियान में मजिस्ट्रेट विश्वंभर भगत, सिटी मैनेजर सौरभ कुमार सहित निगम के इंफोर्समेंट अफसर शामिल थे.
पिलर निर्माण के लिए प्वाइंट किये गये चिह्नित
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण के लिए सोमवार को रूट डायवर्ट किया गया था. यहां फ्लाइओवर निर्माण के लिए 19 पिलर का निर्माण किया जाना है.
सोमवार को जुडको के विशेषज्ञों ने दिन भर पिलर निर्माण के लिए जमीन की मार्किंग की. हालांकि दिन भर हुए बारिश के कारण सभी जगहों पर मार्किंग नहीं की जा सकी. जुडको के विशेषज्ञों ने बताया कि दिन भर हो रही बारिश के कारण पिलर निर्माण के लिए जमीन चिह्नित नहीं की जा सकी. अगर मंगलवार को मौसम साफ रहा तो सभी 19 पिलरों के लिए जमीन चिह्नित कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement