Advertisement
रांची : मोरहाबादी मैदान के पास बनेगा पुलिस पिकेट, बढ़ेगी बाइक दस्ता की भी गश्त
मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान और सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, दिया निर्देश राजधानी के मोरहाबादी मैदान को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. शहर के लोग अभी से ही इसे मोरहाबादी टाइम्स स्क्वायर के नाम से पुकारने लगे हैं. यहां सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. यहां […]
मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान और सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
राजधानी के मोरहाबादी मैदान को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. शहर के लोग अभी से ही इसे मोरहाबादी टाइम्स स्क्वायर के नाम से पुकारने लगे हैं. यहां सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. यहां 11 बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी गयी हैं, जिन पर हाल ही में समाप्त हुए फीफा वर्ल्ड कप के कुछ मैचों को सीधा प्रसारण भी किया गया था.
बड़ी संख्या में लोग इस प्रसारण को देखने के लिए पहुंचे थे. फाइनल मैच के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी यहां आये थे. चूंकि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए वे खुद ही यहां चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी में रुचि ले रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी टाइम्स स्क्वायर और पास की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.
रांची : मोरहाबादी मैदान और सब्जी मंडी का सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विभाग के सचिव अजय सिंह और नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के अलावा रांची नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
उन्होंने मैदान के पास पुलिस पिकेट बनाने और बाइक दस्ते की गश्त बढ़ाने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मोरहाबादी मैदान और इसके आसपास के इलाके में कहीं भी ठेले पर शराब नहीं बिकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मोरहाबादी टाइम स्क्वायर की एक एलइडी स्क्रीन को पीछे शिफ्ट करने समेत इसकी डिजाइन में भी कुछ बदलाव के निर्देश दिये.
यहां आनेवालों में जगाना होगा सुरक्षा का भाव : मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जगह को टाइम्स स्क्वायर के रूप में विकसित करने का एक मात्र उद्देश्य है कि राजधानीवासियों को उनके मनोरंजन के लिए एक ऐसी जगह मुहैया करायी जा सके, जहां वे परिवार के साथ रोजाना देर रात तक वक्त िबता सकें.
ऐसे में यहां बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होना जरूरी है. यहां ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लोग जन्मदिन या किसी खास मौके पर यहां अपने परिवार वालों के साथ जश्न मना सकें. यहां लगी बड़ी स्क्रीन पर उस आयोजन का प्रसारण किया जायेगा.
साथ ही शुभकामनाएं संदेश और वीडियो चलाने की भी सुविधा दी जायेगी. इसके लिए लोगों से मामूली शुल्क लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शानदार तरीके से लाइटिंग करने अौर पेड़ों को भी आकर्षक तरीके से सजाने का निर्देश दिया.
सब्जी मंडी व ठेलों को व्यवस्थित तरीके ले लगवायें : इसके बाद वे पैदल ही सब्जी मंडी की ओर बढ़े. वहां सब्जी मंडी को व्यवस्थित तरीके से लगवाने, सड़क के किनारे लगे ठेलों को व्यवस्थित कर लगाने और पार्किंग की जगह सुनिश्चित करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया.
मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की बैठक, मांगें रखी
रांची : मोरहाबादी मैदान बचाअो संघर्ष समिति की बैठक डॉ प्रणव बब्बू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताअों ने कहा कि मोरहाबादी मैदान के खुले हिस्से को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए. इसकी चहारदीवारी न हो. मैदान के चारों अोर लगे एलइडी स्क्रीन को पीछे किया जाना चाहिए. इससे मैदान और बड़ा हो जायेगा, जो खिलाड़ियों के हित में होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस आदेश का स्वागत भी किया है, जिसमें उन्होंने एलइडी स्क्रीन को पीछे शिफ्ट करने का आदेश दिया है. डॉ बब्बू ने मोरहाबादी मैदान में पक्का निर्माण नहीं कराने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement