Advertisement
रांची : विद्यार्थियों की निजी जिंदगी पर भी बात कर रहे सीनियर डॉक्टर
रिम्स के विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने की नयी पहल रांची : रिम्स में एमबीबीएस और पीजी की पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट को तनाव मुक्त करने के लिए रिम्स प्रबंधन ने नयी पहल शुरू की है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सीनियर डाॅक्टरों को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह पढ़ाने […]
रिम्स के विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने की नयी पहल
रांची : रिम्स में एमबीबीएस और पीजी की पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट को तनाव मुक्त करने के लिए रिम्स प्रबंधन ने नयी पहल शुरू की है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सीनियर डाॅक्टरों को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों की निजी जिंदगी की समस्या के बारे में भी जानकारी लें.
उधर, विद्यार्थियों को यह कहा जा रहा है कि उनकी समस्या को निजी तौर पर गोपनीय रखा जायेगा, जिससे उन्हें झिझक नहीं हो. रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय पीजी स्टूडेंट के तनावग्रसित होने के बाद लिया है.
पीजी स्टूडेंट तनाव के कारण परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाया था. ज्यादा समस्या होने पर विद्यार्थी को रिनपास में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार भर्ती किये जाने के बाद विद्यार्थी की स्थिति में सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement