Advertisement
इटकी में रथ मेला को लेकर भक्तों में दिखा उत्साह
इटकी : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. मेला लगा. रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ भाई बलराम व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे. रथ को श्रद्धालुओं ने रस्सी के सहारे खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया. रथ पर मंदिर के प्रबंधक लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव व पुजारी सवार थे. सारथी का दायित्व मोहन महतो ने संभाल […]
इटकी : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. मेला लगा. रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ भाई बलराम व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे. रथ को श्रद्धालुओं ने रस्सी के सहारे खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया. रथ पर मंदिर के प्रबंधक लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव व पुजारी सवार थे. सारथी का दायित्व मोहन महतो ने संभाल रखी थी.
रथ खींचने वालों में मुख्य रूप से विधायक गंगोत्री कुजूर, लाल बद्री नाथ शाहदेव, मुनेश्वर शाही, कमेश बर्मन, कृष्णाराम तिवारी, अजीत केसरी, जगमोहन महतो, बिहारी केसरी, राजेश्वर महतो, अरविंद केसरी, कंचित शाही सहित अन्य शामिल थे. इससे पूर्व भगवान के दर्शन के लिए मंदिर का पट प्रातः ही खोल दिया गया था.
हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये. इधर मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लोगों ने उठाया. मिठाई, खिलौने, महिला सौंदर्य प्रसाधन व चाट-फुचका की दुकानों पर भीड़ लगी रही. मेले में शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
दंडाधिकारियों के अलावा हिंदू जागरण समिति, अंजुमन इस्लामिया तदर्थ कमेटी व शांति समिति के सदस्य मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सक्रिय रहेमेले की मुख्य बातें : मेला के दौरान हुई बारिश को लोगों ने शुभ माना. गीत–संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. इस वर्ष मेले में अपेक्षित भीड़ नहीं दिखी. प्रशासन व शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता से छेड़खानी की घटनाएं नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement