Advertisement
बिना फ्रैक्चर के पैर में प्लास्टर करने का आरोप लगा हंगामा
रांची : सदर अस्पताल में लाइन टैंक निवासी 14 वर्षीय रोहित कुमार के परिजनों ने शनिवार की सुबह हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज से रोहित का पैर खराब हो गया है. 10 दिन पहले पैर में दर्द होने पर रोहित को सदर अस्पताल लाये, तो डॉक्टर ने कहा कि […]
रांची : सदर अस्पताल में लाइन टैंक निवासी 14 वर्षीय रोहित कुमार के परिजनों ने शनिवार की सुबह हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज से रोहित का पैर खराब हो गया है. 10 दिन पहले पैर में दर्द होने पर रोहित को सदर अस्पताल लाये, तो डॉक्टर ने कहा कि पैर टूट गया है. इसके बाद प्लास्टर कर दिया गया.
दोबारा दर्द होने पर सदर अस्पताल लेकर आये, तो यहां डांट कर भगा दिया गया. इसके बाद हम एक निजी अस्पताल लेकर गये. वहां डॉक्टर ने बच्चे का पैर देखा और प्लास्टर खोला. उन्होंने कहा कि पैर तो टूट हुआ ही नहीं था, तो प्लास्टर कैसे कर दिया गया. प्लास्टर के बाद बच्चे के पैर में जख्म हो गया.
इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे व इलाज में लापरवाही का अारोप लगाकर हंगामा करने लगे. परिजन कह रहे थे कि जख्म के कारण अगर बच्चे का पैर काटने की नौबत आ जाती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती. जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके झा ने बताया कि मरीज को समस्या थी, तो हमसे मिलना चाहिए था. परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गये. निजी अस्पताल वाले तो मरीज को बरगलाते ही हैं. बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. आवश्यकता होने पर रिम्स में भी भर्ती कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement