21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में बीएससी में नामांकन के लिए कहीं एक, तो कहीं पांच आवेदन

स्नातक में नामांकन के लिए जमा हो रहे हैं फॉर्म तीन कॉलेजों में सीट से कम संख्या में जमा हुए हैं फार्म साइंस में किसी भी विषय में सौ की संख्या में नहीं पहुंचे आवेदन रांची : राज्य में इंटरमीडिएट साइंस के खराब रिजल्ट के कारण कॉलेजों में स्नातक साइंस में नामांकन के लिए विद्यार्थी […]

स्नातक में नामांकन के लिए जमा हो रहे हैं फॉर्म
तीन कॉलेजों में सीट से कम संख्या में जमा हुए हैं फार्म
साइंस में किसी भी विषय में सौ की संख्या में नहीं पहुंचे आवेदन
रांची : राज्य में इंटरमीडिएट साइंस के खराब रिजल्ट के कारण कॉलेजों में स्नातक साइंस में नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए 18 जून से आवेदन जमा लिये जा रहे हैं.
17 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे. विश्वविद्यालय नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि दो बार बढ़ा चुकी है. 12 जुलाई तक कॉलेजों में नामांकन के लिए जमा अावेदनों को देखा जाये, तो राजधानी के कॉलेजों को भी स्नातक साइंस में नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय में 14 अंगीभूत काॅलेज हैं, इनमें से पांच कॉलेज राजधानी में हैं.
पांच में से तीन कॉलेज में स्नातक साइंस के कई विषयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची है. साइंस के कुछ विषय में आवेदन करनेवालों की संख्या किसी कॉलेज में एक, तो किसी कॉलेज में पांच हैं.
रामलखन सिंह यादव कॉलेज, एसएस मेमोरियल काॅलेज व जेएन कॉलेज धुर्वा को मिलाकर वनस्पति शास्त्र विषय में नामांकन के लिए कुल 14 अावेदन जमा हुए है. दूसरे विषयों में भी आवेदन की संख्या बहुत अच्छी नहीं है. तीनों कॉलेज में किसी भी विषय में 12 जुलाई तक आवेदन जमा करनेवालों की संख्या एक सौ तक नहीं पहुंच पायी थी. कॉलेजों में नामांकन के लिए जितनी सीट उपलब्ध है, उससे कम संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है.
इंटर में साइंस में फेल हो जाते हैं आधे विद्यार्थी : राज्य में इंटरमीडिएट साइंस में प्रति वर्ष लगभग आधे विद्यार्थी फेल हो जाते हैं. वर्ष 2018 में 48.34 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए थे. इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल होने के लिए 93781 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था, जिनमें से 92401 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से 44677 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए. 16618 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 26337 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी व 2770 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा में पास हुए.
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इंटर साइंस में पास करनेवाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में कमी अायी. वर्ष 2017 में 52.36 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे, जबकि वर्ष 2018 में 48.34 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. वर्ष 2013 के बाद इस वर्ष इंटर साइंस का रिजल्ट सबसे खराब हुआ. वर्ष 2013 में 38.28 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए थे.
कॉलेजाें में जमा आवेदन
रामलखन सिंह यादव कॉलेज
वनस्पति शास्त्र 08
भौतिकी 27
रसायन 17
जंतु विज्ञान 29
गणित 37
एसएस मेमोरियल कॉलेज
वनस्पति शास्त्र 05
भौतिकी 35
रसायन 24
जंतु विज्ञान 29
गणित 45
जेएन कॉलेज धुर्वा
वनस्पति शास्त्र 01
भौतिकी 12
रसायन 04
जंतु विज्ञान 04
गणित 04
जेएन कॉलेज में पांच विषय में 23 आवेदन
जेएन कॉलेज धुर्वा में सबसे कम संख्या में आवेदन जमा हुआ है. वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान, भौतिकी, रसायन व गणित विषय मिला कर मात्र 23 आवेदन जमा हुए हैं. एसएस मेमोरियल कॉलेज में इन विषयों में नामांकन के लिए 138, तो रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 118 आवेदन जमा हुए हैं. अधिकतर विषयों में उपलब्ध सीट की तुलना में कम संख्या में आवेदन जमा हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें