Advertisement
रांची : शिक्षकों के साथ विवि कर्मियों को भी सातवां वेतनमान देने की मांग
रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी रांची : रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विवि के शिक्षकों के साथ ही कर्मियों को भी सातवां वेतनमान देने की मांग की है. संघ के महामंत्री सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम व पूर्व महामंत्री नवीन चंचल ने कहा है कि सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन विवि व […]
रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
रांची : रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विवि के शिक्षकों के साथ ही कर्मियों को भी सातवां वेतनमान देने की मांग की है. संघ के महामंत्री सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम व पूर्व महामंत्री नवीन चंचल ने कहा है कि सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन विवि व कॉलेज कर्मियों की अनदेखी कर रहा है.
शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिया जा रहा है, वहीं कर्मचारियों को इससे वंचित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी सातवां वेतनमान का लाभ देने का पत्र जारी किया जाये.
उन्होंने कहा है कि अगर कर्मचारियों को इससे वंचित किया गया, तो संघ उग्र आंदोलन करेगा. शिक्षकों को एजीपी देने की घोषणा कर दी गयी, वहीं कर्मचारियों को एसीपी व एमसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है. संघ ने विवि के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाया है. संघ अपनी मांगों को लेकर 16 जुलाई को कुलपति को ज्ञापन सौंपेगा. मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement