Advertisement
रांची : फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी जाये
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ एसएन मुंडा व कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि विवि में स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. लेकिन अभी भी काफी संख्या में […]
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ एसएन मुंडा व कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि विवि में स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है.
लेकिन अभी भी काफी संख्या में विद्यार्थी आवेदन जमा नहीं कर सके हैं. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की. इसके अलावा विवि में शौचालय की नियमित सफाई व वाइ-फाइ की सुविधा देने, नवनिर्मित सभागार का नाम महापुरुष के नाम पर रखने की मांग की.
कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. श्री गोस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जनजातीय भाषा, संस्कृत, उर्दू, बंगला में विद्यार्थी 31 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह कार्यालय मंत्री गोपाल कृष्ण दुबे, विवि के संयोजक संजय महतो, कृष्णा मिश्रा, बिरसा उरांव, गणेश यादव, कौशल शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement