रांची. डोरंडा पुलिस ने आइआरबी की शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल फर्जी परीक्षार्थी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह मूल रूप से धरहरा (जिला मुंगेर, बिहार) का रहने वाला है. उसके खिलाफ बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अवर सचिव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) में बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा दाे जुलाई से रांची, जमशेदपुर और दुमका में जारी है. आइआरबी पांच के कमांडेंट ने आयोग को जानकारी दी कि जैप वन ग्राउंड में 11 जुलाई को आयोजित शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी राकेश कुमार का बायोमैट्रिक सत्यापन और फोटो का सत्यापन नहीं हो रहा है. इसलिए उसे शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. डोरंडा पुलिस इसी तरह के मामले में बुधवार को पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है