12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के संकेत, फिर भी हत्यारे का सुराग नहीं लगा पा रही है पुलिस

आकाशदीप की मौत मामले में 28 मई को अरगोड़ा थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज हुआ था रांची : अरगोड़ा थाना में एमआर आकाशदीप की मौत को लेकर दर्ज केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जख्म बताया है. […]

आकाशदीप की मौत मामले में 28 मई को अरगोड़ा थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज हुआ था
रांची : अरगोड़ा थाना में एमआर आकाशदीप की मौत को लेकर दर्ज केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जख्म बताया है. जख्म चेहरा, सिर और छाती में किसी ठोस वस्तु के लगने से हुआ. जख्म भी मौत से पहले का है. इससे अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कहीं उसकी हत्या मारपीट करके तो नहीं की गयी है. हालांकि हत्या के बिंदु पर पुलिस अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस हत्याकांड में शामिल किसी आरोपी के बारे भी जानकारी एकत्र नहीं कर पायी है.
पुलिस को पूर्व की जांच के दौरान यह जानकारी मिली थी कि 18 मई को आकाशदीप ने अपनी साली को वाट्सएप पर दुर्घटना में घायल होने से संबंधित एक फोटो भेजा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिस जख्म का जिक्र किया गया है, वह दुर्घटना का या मौत से तुरंत पहले का है. इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस ने चिकित्सकों से दोबारा मंतव्य लेने का निर्णय लिया हैं. इधर, मामले में युवक के पिता प्रमोद सिंह का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में कई ऐसे साक्ष्य हैं, जिससे यह स्पष्ट होता कि उनके बेटे की हत्या हुई. लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्लेखनीय है कि आकाशदीप मूल रूप से गया के मानपुर का रहने वाला था. वह शादीशुदा थ. वह हरमू मुक्तिधाम के समीप किराये के मकान में रह कर एक कंपनी में एमआर का काम करता था. उसके पिता के बयान पर 28 मई को केस दर्ज हुआ था. केस में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और दबाव देने का आरोप उसकी साली खुशबू पर था.
पहले भी दर्ज करायी गयी थी मारपीट की शिकायत : प्रमोद सिंह ने बताया कि उनके पुत्र के साथ पूर्व में मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर आकाशदीप ने एक मार्च 2018 को अरगोड़ा थाना में सनहा दर्ज कराया था. शिकायत में मारपीट का आरोप पत्नी नीतू कुमारी, ससुर अंजनी सिंह, साला और उनके दोस्तों पर था. आकाशदीप की पत्नी ने भी उसके खिलाफ अरगोड़ा थाना में मारपीट की शिकायत पूर्व में दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें