Advertisement
मांडर, इटकी, बेड़ो व रातू में सक्रिय मानव तस्करों पर कसेगा शिकंजा
ग्रामीण एसपी ने बैठक कर यह निर्णय लिया रांची : राजधानी के मांडर, इटकी, बेड़ो और रातू थाना क्षेत्र की युवतियों को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है. रांची पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर काम करने के लिए लोगों से सहयोग लेगी. यह निर्णय गुरुवार को अपने […]
ग्रामीण एसपी ने बैठक कर यह निर्णय लिया
रांची : राजधानी के मांडर, इटकी, बेड़ो और रातू थाना क्षेत्र की युवतियों को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है. रांची पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर काम करने के लिए लोगों से सहयोग लेगी. यह निर्णय गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने लिया है. बैठक में इस क्षेत्र के लिए काम करनेवाले कई लोग शामिल थे.
ग्रामीण एसपी ने बैठक में शामिल लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें किसी इलाके में मानव तस्करी या बाल मजदूरी की सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करेगी. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर पीड़ित युवक-युवती को बरामद करेगी. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया जायेगा. इसके साथ ही केस में स्पीडी ट्रायल के लिए अनुशंसा की जायेगी, ताकि आरोपियों को सजा दिलायी जा सके और पीड़ित को मुआवजा भी मिल सके.
उल्लेखनीय है कि अभी तक रातू थाना क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित तीन मामले आ चुके हैं. वहीं मांडर में इससे संबंधित एक केस पूर्व में दर्ज हुआ है. इस मामले में कुछ लोगों ने युवती को काम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के पास 70 हजार रुपये में बेच दिया था, लेकिन वहां से किसी तरह युवती भाग कर अपने घर आ गयी और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. ग्रामीण एसपी ने थाना स्तर पर भी बैठक करने का निर्णय लिया है. बैठक के जरिये आम लोगों के बीच यह जागरूकता फैलाने का प्रयास भी किया जायेगा कि वे ऐसी किसी तरह की घटना की तुरंत जानकारी पुलिस को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement