Advertisement
रांची : व्यवस्था से लगे, देवभूमि में आये हैं कांवरिये: रघुवर दास
मुख्यमंत्री ने बैद्यनाथधाम वासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथ का श्रावणी मेला विश्व स्तर पर जाना जाये. इसके लिए साफ-सफाई, पेयजल और बिजली की निर्बाध व्यवस्था रहे. कांवरियों को लगे कि वे देवभूमि में प्रवेश कर रहे हैं. […]
मुख्यमंत्री ने बैद्यनाथधाम वासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथ का श्रावणी मेला विश्व स्तर पर जाना जाये. इसके लिए साफ-सफाई, पेयजल और बिजली की निर्बाध व्यवस्था रहे. कांवरियों को लगे कि वे देवभूमि में प्रवेश कर रहे हैं.
श्री दास ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ धाम वासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं. कहा कि मेला के दौरान इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम हो. इसे मुख्यमंत्री कार्यालय में लाइव देखा जायेगा और इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. यह भी कहा कि मेला संचालन में जन भागीदारी बढ़ायी जाये. सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें. एनसीसी, स्काउट एंड गाइड आदि को भी जोड़ें.
मेला के संचालन में अधिक से अधिक जन भागीदारी बढ़ाने का दिया निर्देश
50 वर्षों की जरूरत के हिसाब से तैयार की जायेगी आधारभूत संरचना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आनेवाले 50 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से आधारभूत संरचना को तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आग्रह पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने 15 लाख रुपये वासुकिनाथ धाम क्षेत्र में सीसीटीवी लगाये जाने के लिए दिये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शौचालयों पर लोक चित्रकला की चित्रकारी की जाये. पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए 400 सफाई मित्रों को तैनात किया जाये.
कांवरियों के लिए लगाएं हेल्थ चेकअप कैंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवरियों के लिए जगह-जगह हेल्थ चेकअप कैंप लगाये जायें. पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बासुकीनाथ धाम की सभी दुकानें सुव्यवस्थित हों. मानसरोवर का भी सौंदर्यीकरण करें. बैठक में मंत्री अमर कुमार बाउरी, लुईस मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक बादल पत्रलेख ने सुझाव दिये.
देवघर तथा दुमका के उपायुक्त ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की जानकारी दी. इनके अलावा बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक आशीष बत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, पर्यटन सचिव मनीष रंजन, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार, उपायुक्त देवघर राहुल कुमार, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के सदस्य सहित प्राधिकार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
मेला को लेकर एक डीआइजी होंगे प्रभारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथधाम और वासुकिनाथ के लिए एक डीआइजी मेला प्रभारी रहेंगे, जो ट्रैफिक सहित संपूर्ण प्रबंधन को देखेंगे.
मेला के दौरान शिल्पग्राम हैंडीक्राफ्ट मेला लगे, जिसमें जनजातीय समुदायों द्वारा बनायी जाने वाली सामग्रियों की पूरी ब्रांडिंग हो और उसे बिक्री के लिए रखा जा सके. श्री दास ने मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि साफ-सफाई, रूट लाइनिंग आदि की पूरी निगरानी की जाये. पुलिस के जवान तीन शिफ्ट में काम करें.
पूरे भक्ति भाव से कार्य हो. सभी अधिकारी अलर्ट रहें, धैर्य रखें तथा आपस में समन्वय बनाये रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर हो. प्रचार सामग्रियों का कंटेंट स्पष्ट और कम शब्दों में हो. कांवरियों के लिए की जाने वाली व्यवस्था को भी प्रमुखता से दर्शायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement