18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिक्षक हत्याकांड में ससुरालवालों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

रांची : गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद हत्याकांड में पुलिस ने उसके ससुर विजय प्रसाद सहित ससुराल के अन्य सदस्यों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस को इन लोगों के खिलाफ जांच में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. इधर, दूसरी ओर कोचिंग पढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बिंदु पर जांच के […]

रांची : गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद हत्याकांड में पुलिस ने उसके ससुर विजय प्रसाद सहित ससुराल के अन्य सदस्यों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस को इन लोगों के खिलाफ जांच में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. इधर, दूसरी ओर कोचिंग पढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बिंदु पर जांच के लिए पुलिस ने रोहित नामक एक युवक से पूछताछ की. शिव प्रसाद पहले लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग में पढ़ाते थे.
रोहित उसी कोचिंग प्रबंधन से जुड़ा युवक है. वह अक्सर सिटी सेंटर स्थित शिव प्रसाद के कोचिंग में उससे मिलने के लिए अपने एक दोस्त के साथ जाया करता था. लेकिन पूछताछ में रोहित ने भी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उसने बताया कि वह कोचिंग में सिर्फ पढ़ाने के विवाद में शिव प्रसाद की हत्या क्यों करायेगा. आरंभिक जांच में पुलिस को शिव प्रसाद की हत्या से संबंधित किसी की संलिप्तता पर कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस ने अभी किसी को भी मामले में क्लीन चिट नहीं दी है.
पुलिस के लिए गहराती जा रही हत्याकांड की गुत्थी : पुलिस इस हत्याकांड के तह तक पहुंच नहीं पा रही है. शिव प्रसाद के परिजन अब भी यह दावा कर रहे हैं कि हत्याकांड के पीछे उससे ससुराल वालों का हाथ हो सकता है. वहीं उनके खिलाफ पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा है.
पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की थी. पहला ससुराल पक्ष से पूछताछ, दूसरा कोचिंग विवाद और तीसरा युवती से प्रेम प्रसंग का विवाद. आरंभ के दो बिंदुओं पर कोई ठोस सुराग नहीं मिलने के कारण पुलिस अधिकारियों ने अब जांच के तीसरे बिंदु पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें