Advertisement
रांची : क्राइम कंट्रोल के लिए बेहतर ढंग से काम कर सकती है महिला पुलिस
होटवार के जैप 10 महिला बटालियन में परेड, एडीजी बोले रांची : होटवार स्थित जैप 10 महिला बटालियन में विभिन्न इकाई और जिलों के 230 महिला पुलिसकर्मियों का 169 दिनों का प्रशिक्षण समाप्त होने पर बुधवार को परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी पुलिस मुख्यालय पीआरके नायडू ने परेड का निरीक्षण […]
होटवार के जैप 10 महिला बटालियन में परेड, एडीजी बोले
रांची : होटवार स्थित जैप 10 महिला बटालियन में विभिन्न इकाई और जिलों के 230 महिला पुलिसकर्मियों का 169 दिनों का प्रशिक्षण समाप्त होने पर बुधवार को परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी पुलिस मुख्यालय पीआरके नायडू ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से कहा कि आपने बेहतर ट्रेनिंग ली है.
श्री नायडू ने कहा कि एक महिला में मां एवं बहन की भावना होती है. इसलिए आप समाज में क्राइम कंट्रोल के लिए बेहतर काम कर सकती हैं. कहा कि आज से आप पूरी तरह से पुलिसकर्मी बन चुकी हैं. इसलिए काम के दौरान अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ायें, ताकि आगे दारोगा, इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक तक पहुंच सके.
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग ने कहा कि बहुत दिनों बाद ऐसा परेड देखने को मिला है. परेड से स्पष्ट है कि आपको बेहतर ट्रेनिंग मिली है. इसलिए मैं परेड और प्रशिक्षक को भी इसके लिए बधाई देता है. उन्होंने परेड कमांडर को भी 2,500 रुपये देने की घोषणा की. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया.
महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण के साथ- साथ आधुनिक हथियार चलाना, फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, आइपीसी, सीआरपीसी, लघु अधिनियम, पुलिस आचरण, मानवाधिकार, प्राथमिक उपचार सहित अन्य विषयों की ट्रेनिंग दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आइजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे, डीआइजी एससीआरबी हेमंत टोप्पो, कमांडेंट सैप वन बटालियन प्रवीण कुमार, कमांडेंट जैप 10 संध्या रानी मेहता, डीएसपी जैप 10 निशा मुर्मू के अलावा महिला जैप 10 के अन्य पुलिसकर्मी और परेड में शामिल महिला पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे. परेड में शामिल महिला पुलिसकर्मी सुबह से परेड मैदान में तैयार होकर कतारबद्ध खड़ी थी.
परेड का निरीक्षण 11.30 बजे आरंभ हुआ और करीब एक बजे तक कार्यक्रम चलता रहा. लेकिन 12.30 बजे तक धूप में भूखे- प्यास खड़े रहने के कारण के एक के बाद एक तीन महिला पुलिसकर्मी गिर कर बेहोश होने लगीं. लेकिन उनके साथी जवानों ने उन्हें संभाला. इसके बाद डॉक्टरों की टीम महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए ले गये.
इन महिला पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
फायरिंग
प्रथम रूपा कुमारी (जैप तीन) व नीलमणि हेमरोम (रांची जिला बल)
द्वितीय कौशल्या कुमारी (जैप 10)
तृतीय अरुणा रंजीता कुजूर (जैप 10), संगीता कुमारी (जैप आठ)
बाह्य विषय
प्रथम कौशल्या कुमारी
द्वितीय रूपा कुमारी
तृतीय संगीता कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement