27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कैफे में 100 रुपये अधिक देकर छात्र भर रहे हैं एडमिशन फॉर्म

सबसे अधिक नुकसान एसटी, एससी और ओबीसी के विद्यार्थियों को रांची : रांची विश्वविद्यालय के सभी पीजी में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है. विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर कर फीस जमा कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ रहा है. कैफे एक विद्यार्थी से […]

सबसे अधिक नुकसान एसटी, एससी और ओबीसी के विद्यार्थियों को
रांची : रांची विश्वविद्यालय के सभी पीजी में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है. विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर कर फीस जमा कर रहे हैं.
लेकिन इसके लिए उन्हें साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ रहा है. कैफे एक विद्यार्थी से फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये वसूल रहा है, जिसमें फॉर्म भरना और उसका प्रिंटआउट लेना शामिल है. इसमें वैसे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है, जो गरीब तबके के हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी, कैफे उठा रहे हैं फायदा : रांची विवि में इस सत्र से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसमें अप्लाई करने के बाद चांसलर पोर्टल पीजी के विभागों को एडमिशन की लिस्ट देगी और उसी के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है.
इसका फायदा मोरहाबादी कैंपस और उसके आसपास के साइबर कैफे उठा रहे हैं. सभी विद्यार्थियों से उनका विवरण लिया जा रहा है और फॉर्म भर कर उसकी कॉपी उन्हें दी जा रही है. कैफे वालों ने बाहर अपने बोर्ड पर लिख दिया है कि यहां पीजी का ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है. केवल रांची विवि ही नहीं, बल्कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का भी ऑनलाइन फॉर्म कैफे में ही भरवाया जा रहा है.
पीजी विभाग परेशान विश्वविद्यालय अनजान
रांची विवि के पीजी विभाग ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया से परेशान हैं. विद्यार्थियों को जब भी कोई परेशानी होती है, वो विभाग जाते हैं और विभागाध्यक्ष से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी लेते हैं. हर दिन कई विद्यार्थी के एक ही सवाल पूछने से पीजी विभाग के शिक्षक व कर्मचारी परेशान होते हैं. वहीं, दूसरी ओर से विवि प्रशासन विद्यार्थियों और पीजी विभाग की परेशानी से अनजान है. ऑनलाइन एडमिशन के लिए कोई भी इंतजाम विवि की ओर से नहीं किया गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है.
पेमेंट में भी 50 रुपये लिये जा रहे हैं अधिक
साइबर कैफे वाले ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी विद्यार्थियों से 50 रुपये अधिक वसूल रहे हैं. कैफे वालों का कहना है कि हम अपने कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं, तो हमारा पैसा अधिक लग रहा है. इसमें सबसे अधिक नुकसान एसटी, एससी और ओबीसी के विद्यार्थियों को हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें