Advertisement
डकरा : मरीज की मौत के बाद हंगामा
शव बेड पर पड़ा रहा, मरीज की मौत कब हुई, किसी को पता तक नहीं डकरा : पेट दर्द व बेचैनी की शिकायत लेकर केंद्रीय अस्पताल में इलाज कराने आयी पूर्व सीसीएल कर्मी राजकलिया चौहान का शव बेड पर पड़ा रहा और किसी को पता तक नहीं चला. जबकि चिकित्सक ने उसे अॉब्जर्वेशन पर रखा […]
शव बेड पर पड़ा रहा, मरीज की मौत कब हुई, किसी को पता तक नहीं
डकरा : पेट दर्द व बेचैनी की शिकायत लेकर केंद्रीय अस्पताल में इलाज कराने आयी पूर्व सीसीएल कर्मी राजकलिया चौहान का शव बेड पर पड़ा रहा और किसी को पता तक नहीं चला. जबकि चिकित्सक ने उसे अॉब्जर्वेशन पर रखा था. जानकारी के अनुसार राजकलिया चौहान सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पुत्र के साथ अस्पताल आयी थी. डॉ एम मारकी ने उसे देखने के बाद अॉब्जर्वेशन पर रखा था. उसे कुछ दवा भी दी गयी थी. इस बीच राजकलिया के परिजन लौट गये.
शाम लगभग आठ बजे जब वे राजकलिया को देखने आये, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. शव पूरी तरह अकड़ गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद कई लोग अस्पताल पहुंचे व अव्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे. ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रभा चौधरी ने बताया कि राजकलिया हार्ट की मरीज थी. इसके अलावा वह और कुछ जानकारी नहीं दे सकती हैं.
जिस चिकित्सक ने उसे अॉब्जर्वेशन पर रखा था, वही ज्यादा जानकारी दे पायेंगे. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ एम मारकी ने बताया कि उन्होंने दोपहर एक बजे मरीज को देखा था, उस समय तक वह ठीक थी. दो बजे उनकी ड्यूटी खत्म हो गयी थी. समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में हंगामा जारी था. राजकलिया चौहान 2014 में सीसीएल से रिटायर हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement