Advertisement
रांची : सरकार ने बदला इरादा, पंडरा बाजार परिसर में नहीं बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
विरोध की वजह से शुरू नहीं हो सकी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया, नगर विकास विभाग ने भी नहीं बनायी योजना रांची : अब पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बनाया जायेगा. क्योंकि सरकार इसका विचार त्याग रही है. अब सुकुरहुटू और सरवल में रिंग रोड के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर […]
विरोध की वजह से शुरू नहीं हो सकी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया, नगर विकास विभाग ने भी नहीं बनायी योजना
रांची : अब पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बनाया जायेगा. क्योंकि सरकार इसका विचार त्याग रही है. अब सुकुरहुटू और सरवल में रिंग रोड के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार किया जायेगा. ट्रांसपोर्ट नगर नगर और अंतराज्यीय बस टर्मिनल बनाने के मुद्दे पर 13 जुलाई को फैसला लिया जायेगा. इस दिन नगर विकास विभाग को मुख्यमंत्री रघुवर दास बैठक के बाद आवश्यक निर्देश देंगे.
गौरतलब है कि कुछ महीनों पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के लिए कृषि बाजार समिति, पंडरा में उपलब्ध जमीन का निरीक्षण करने गये थे. निरीक्षण के बाद उन्होंने पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के संबंध में निर्देश भी दिये थे. हालांकि, उस पर अब तक अमल नहीं किया जा सका था. नगर विकास विभाग ने पंडरा में 52 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना बनायी थी. लेकिन, वहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर हुए विरोध की वजह से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी थी.
सही स्थान प्रतीत नहीं हो रहा था पंडरा बाजार : इस बारे में पूछने पर नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान के चयन पर पुनर्विचार किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने पंडरा में अस्थायी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार करने के लिए कहा था. परंतु, उसके लिए यह सही स्थान प्रतीत नहीं हो रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर और अंतरराज्यीय बस अड्डा को रिंग रोड के पास होना चाहिए. दोनों योजनाओं के लिए नगर विकास विभाग के पास कुछ विकल्प मौजूद हैं. 13 जुलाई को इससे संबंधित बैठक बुलायी गयी है. बैठक में दोनों योजनाओं पर फैसला लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement