Advertisement
3.37 लाख आबादी तक पहुंचाया जायेगा पीने का पानी, खर्च होंगे 434 करोड़ रुपये
रांची : राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के तहत नौ जिलों के 3.37 लाख ग्रामीण आबादी तक पीने का पानी पहुंचाया जायेगा. इस योजना पर 434 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए राशि की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. योजना […]
रांची : राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के तहत नौ जिलों के 3.37 लाख ग्रामीण आबादी तक पीने का पानी पहुंचाया जायेगा. इस योजना पर 434 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए राशि की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. योजना का डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है.
मंत्री ने बताया कि सरायकेला-खरसांवा जिले के टेंटों पोसी-चामरू, गढ़वा जिला के भवनाथपुर, केतार, खरौंधी व मेराल-रमना, लातेहार जिले के लोध फाल, देवघर जिले के मार्गो मुंडा प्रखंड, पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी, गोड्डा जिले के मोहानी, रांची जिले के सिलागाई, मुरतो व बेयासी और सिमडेगा जिले के बागडेगा-किनकेल ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जायेगा. योजना से जुड़े स्थानों पर स्थित स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, सरकारी भवन, पंचायत भवन व अस्पताल तक पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा.
किस जिले के लिए कितनी राशि
स्वीकृति की गयी राशि में से 27.72 करोड़ सरायकेला-खरसावां, 79.94 करोड़, 83.15 करोड़ गढ़वा, 46.20 करोड़ लातेहार, 103.95 करोड़ देवघर, 36.24 करोड़ पूर्वी सिंहभूम, 17.02 करोड़ गोड्डा, 21.32 करोड़ रांची और 18.50 करोड़ सिमडेगा जिले में खर्च की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement