रांची: गुरुनानक स्कूल में चल रहा दो दिवसीय सहज ध्यान योग शिविर रविवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत भजन के साथ हुई.
श्रद्धालुओं को सहजयोग ध्यान साधना की विधि बतायी गयी. ध्यान के दौरान आनेवाली बाधा व उसे दूर करने के उपाय बताये गये. साधना की इस विधि में बताया गया कि जब व्यक्ति सहजयोग की गहन अवस्था में पहुंचता है, तो वह शिव माता निर्मला देवी की कृपा को प्राप्त करता है.
माता की कृपा से ही व्यक्ति अपने जीवन में मौजूद बुराइयों को दूर कर पाता है और आध्यात्मिक विकास की ओर बढ़ता है. कार्यक्रम का समापन मांदर की थाप पर नागपुरी नृत्य के साथ हुआ. कार्यक्रम में देश विदेश से आये सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शिविर को सफल बनाने में डॉ मनोज कुमार, नटराजन, परमिंदर, एलआर सिंह, प्रेम मिश्र, महेंद्री, विनायक, पुष्पा मेहता, जुगल मारू, यतींद्रनाथ सहित अन्य का योगदान रहा.