Advertisement
डैम साइड रोड से हटा कर सरना स्थल के पास शिवलिंग स्थापित
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ रांची : डैम साइड रोड पर निकले शिवलिंग को शुक्रवार को हटा कर रोड की थोड़ी दूरी पर स्थित सरना स्थल के बगल में चबूतरा बना कर स्थापित किया गया़ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के […]
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ
रांची : डैम साइड रोड पर निकले शिवलिंग को शुक्रवार को हटा कर रोड की थोड़ी दूरी पर स्थित सरना स्थल के बगल में चबूतरा बना कर स्थापित किया गया़ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद वे मान गये. शाम में वहां पूजा और आरती भी हुई़
शुक्रवार सुबह दस बजे से ही ग्रामीण भारी बारिश के बावजूद डैम साइड रोड पर मंदिर बनाने के जिद पर अड़े हुए थे़ शाम छह बजे हेहल सीओ शैलेश कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय व गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी ने ग्रामीणों को समझाया और हंगामा शांत हुआ. डैम साइड से यह रोड पिस्कामोड़ की ओर निकल जाता है़ रोड बन कर लगभग तैयार है और कुछ दिन में चालू होने की संभावना है़
जानकारी के मुताबिक 16 जून से शिवलिंग निकलने के बाद वहां लोग पूजा-अर्चना करने लगे थे़ लोग वहीं शिव मंदिर बनाना चाह रहे थे़ लोगों ने शिवलिंग को चारों ओर से घेर दिया था. बाद में जेसीबी मशीन भी मंगायी गयी कि रोड पर बनाये घेरे को हटा कर शिवलिंग को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाये, लेकिन लोग जेसीबी मशीन के सामने आकर शिवलिंग हटाने का विरोध करने लगे़
गोंदा थाना प्रभारी के अनुसार सभी गांवों के बुद्धिजीवी, ग्रामीण, पंडित, जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के बीच यह समझौता हुआ कि मंदिर रोड से हटा कर सरना स्थल के बगल में खाली जमीन पर बनाया जायेगा़ इस बात पर ग्रामीण राजी हो गये और चबूतरा बना कर वहां शिवलिंग को शिफ्ट कर दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement