28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सभी महत्वपूर्ण वार्डों में 24 घंटे तैनात रहेंगे हाउस सर्जन

इस महीने के मध्य तक रिम्स में नियुक्त कर लिये जायेंगे 75 पीजी पास स्टूडेंट रांची : रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर वार्ड में 24 घंटे डाॅक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. रिम्स प्रबंधन सत्र 2018 -19 के 75 हाउस सर्जन (पीजी पास) को उन विभागों में नियुक्त करेगा, जहां […]

इस महीने के मध्य तक रिम्स में नियुक्त कर लिये जायेंगे 75 पीजी पास स्टूडेंट
रांची : रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर वार्ड में 24 घंटे डाॅक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. रिम्स प्रबंधन सत्र 2018 -19 के 75 हाउस सर्जन (पीजी पास) को उन विभागों में नियुक्त करेगा, जहां पीजी स्टूडेंट कम हैं. रिम्स प्रबंधन ने एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी उन विभागों की सूची तैयार कर रही है, जहां पीजी स्टूडेंट कम हैं. ऐसे विभागों में पर्याप्त संख्या में हाउस सर्जन की तैनाती की जायेगी. जिन विभागों में पीजी स्टूडेंट की संख्या अधिक है, वहां हाउस सर्जन की संख्या कम कर दी जायेगी.
कमेटी द्वारा तैयार की गयी सूची और मंतव्य के आधार पर इस माह के अंत तक हाउस सर्जन की नियुक्ति के लिए अावेदन आमंत्रित कर लिया जायेगा. जुलाई के मध्य तक इनकी नियुक्ति भी कर ली जायेगी.
प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हाउस सर्जन में सत्र 2011 बैच के विद्यार्थियों को ही मौका दिया जायेगा. हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले कई पीजी पास विद्यार्थी अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप से मिले थे. उन्होंने अधीक्षक से सत्र 2012 पास पीजी विद्यार्थियों को मौका देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने तकनीकि बाध्यता का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया था.
हाउस सर्जन को शीघ्र नियुक्त किया जायेगा. उनकी तैनाती वैसे विभाग में होगी, जहां पीजी की संख्या कम है. सूची तैयार कर ली गयी है. इस माह के अंत तक आवेदन आमंत्रित कर लिया जायेगा.
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें