रांची: अपर वर्धमान कंपाउंड, काली मंदिर रोड से देबुका नर्सिग होम जानेवाले रास्ते में नाली का पानी सड़क में बह रहा है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है.
यह समस्या पिछले दो सालों से है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में रांची नगर निगम के अधिकारियों और एटूजेड के सुपरवाइजरों को कई बार शिकायत की गयी है, पर अभी तक समाधान के लिए पहल नहीं की गयी है.