Advertisement
सुरक्षित लौट रहे मानसरोवर गये झारखंड के तीर्थयात्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर से नेपाल लाया जा रहा है. सभी तीर्थ यात्री छह जुलाई तक सुरक्षित लौट आयेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार के प्रतिनिधि ने विदेश मंत्रालय में नेपाल डिवीजन के संयुक्त सचिव एवं उप सचिव से बात की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर से नेपाल लाया जा रहा है. सभी तीर्थ यात्री छह जुलाई तक सुरक्षित लौट आयेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार के प्रतिनिधि ने विदेश मंत्रालय में नेपाल डिवीजन के संयुक्त सचिव एवं उप सचिव से बात की थी.
इसके बाद विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारतीय दूतावास को निर्देश दिया था कि किसी भी हालत में चार से छह जुलाई तक सिमी कोट व हिलसा में झारखंड समेत अन्य राज्यों से कैलास मानसरोवर की तीर्थ यात्रा पर गये सभी यात्रियों को विशेष हेलीकॉप्टर से जल्द से जल्द सुरक्षित लाया जाये. दूतावास से बताया गया है कि छह जुलाई तक सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित पहुंच जायेंगे. नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से अतिरिक्त हेलीकॉप्टर और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement