Advertisement
रांची : मेन रोड में चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस फिर भी महिला से चेन की छिनतई
बाइक सवार युवकों ने एक दिन में तीन घटनाओं को दिया अंजाम रांची : झारखंड बंद के दौरान गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने मेन रोड स्थित ब्लैकबेरी शोरूम के समीप महिला गजाला परवीन के गले से चेन छीन लिया. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. ज्ञात हो कि बंद को लेकर […]
बाइक सवार युवकों ने एक दिन में तीन घटनाओं को दिया अंजाम
रांची : झारखंड बंद के दौरान गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने मेन रोड स्थित ब्लैकबेरी शोरूम के समीप महिला गजाला परवीन के गले से चेन छीन लिया. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. ज्ञात हो कि बंद को लेकर मेन रोड में गुरुवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी, फिर भी यह घटना घट गयी.
महिला स्कूटी से कडरू जा रही थी. घटना के बाद महिला ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और गिर गयी. इसके बावजूद भी महिला ने हार नहीं मानी.
उसने अपराधियों को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया. लेकिन अपराधियों ने महिला को धक्का मार कर गिरा दिया, जिससे महिला गिर कर घायल हो गयी.
महिला के पैर में चोट लगी है. घटना की सूचना महिला ने सबसे पहले सिटी कंट्रोल रूम में दी. यहां से लोअर बाजार थाना और अन्य पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया. इसके बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे.
महिला ने पुलिस को बताया कि अपराधी चेन छीनने के बाद सुजाता चौक की ओर आगे भागे. इसके बाद चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान बिरसा चौक के पास से ट्रैफिक पुलिस ने पल्सर बाइक सवार एक युवक को हिरासत में लिया.
फिर उसे जगन्नाथपुर थाना को सौंप दिया गया़ घटना में प्रयुक्त बाइक और युवक के पास से बरामद बाइक का नंबर मिलता-जुलता है़ हालांकि महिला हिरासत में लिये गये युवक को नहीं पहचान सकी. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. महिला बरियातू की रहने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement