23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बाजार में सन्नाटा, शहर में 105 करोड़ का कारोबार प्रभावित

राजधानी के बाजार पर दिखा कि झारखंड बंद का असर दिखा मोटिया मजदूरों के नहीं आने से ट्रकों से नहीं उतरा माल जहां थी ज्यादा सुरक्षा, वहीं खुले हुए थे पेट्रोल पंप रांची : झारखंड बंद का असर गुरुवार को रांची के थोक और खुदरा बाजारों में देखने को मिला. जानकारों की मानें, तो सामान्य […]

राजधानी के बाजार पर दिखा कि झारखंड बंद का असर दिखा
मोटिया मजदूरों के नहीं आने से ट्रकों से नहीं उतरा माल
जहां थी ज्यादा सुरक्षा, वहीं खुले हुए थे पेट्रोल पंप
रांची : झारखंड बंद का असर गुरुवार को रांची के थोक और खुदरा बाजारों में देखने को मिला. जानकारों की मानें, तो सामान्य दिनों में रांची में हर दिन लगभग 105 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो झारखंड बंद के दौरान पूरी तरह से प्रभावित रहा.
खाद्यान्न थोक मंडी पंडरा बाजार, हरमू फल मंडी, मेन रोड, अपर बाजार सहित अन्य इलाकों की दुकानें बंद दिखीं. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, हरिओम टावर स्थित दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. दोपहर दो बजे के बाद छिटपुट रूप से दुकानें खुल रही थीं. वहीं, फुटपाथ दुकानदार भी छिटपुट रूप से दुकानें खोल रहे थे.
नहीं आये मजदूर, बंद रही मंडी : झारखंड बंद के कारण पंडरा बाजार स्थित मंडी बंद रही. स्थिति यह रही कि मोटिया मजदूर भी नहीं आये.
इस कारण बाहर से आया माल भी ट्रक से नहीं उतर सका. आम दिनों में भीड़-भाड़ रहने वाला अपर बाजार में भी सन्नाटा दिखा. बिरसा चौक, कांके रोड, बूटी मोड़, हिनू सहित अन्य इलाकों में अधिकांश दुकानें बंद रहीं. रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने कहा कि झारखंड बंद के कारण मोटिया मजदूर भी मंडी में नहीं आये. दुकानें बंद रहीं. ट्रकों से माल भी नहीं उतर सका है.
बंद रहे पेट्रोल पंप भी : बंद का असर पेट्रोल पंपों पर भी दिखा. शहर के कई पेट्रोल पंप भी बंद रहे. कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप बंद रखा था. जिन पंपों के आसपास पुलिस की सुरक्षा थी, वहां पंप खुले हुए थे. हालांकि, दोपहर तीन बजे के बाद शहर के कई पेट्रोल पंप खुलने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें