रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा यहां संचालित आश्रय केंद्र ‘ निर्मल हृदय ‘ की एक महिला कर्मी और एक सिस्टर को केंद्र में एक नाबालिग लड़की से जन्मे नवजात को एक दंपती को कथित रूप से बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि रांची जिले की बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा वर्मा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तारियां की गयीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला कर्मी को कल गिरफ्तार किया गया जबकि सिस्टर को आज पकड़ा गया.
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने यहां कहा , ‘‘ निर्मल हृदय की महिला कर्मी अनीमा इंदवार और सिस्टर कोंसालिया को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ”