Advertisement
अब स्मार्ट फोन से करें अनारक्षित टिकट की बुकिंग
डीआरएम ने किया यूटीएस ऑन मोबाइल यात्री सुविधा का शुभारंभ रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने यूटीएस ऑन मोबाइल यात्री सुविधा का शुभारंभ बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर किया. उन्होंने कहा कि अब जेनरल टिकट लोग अपने मोबाइल पर बुक कर सकेंगे. इसका उद्देश्य पेपर लेस अौर ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देना है. […]
डीआरएम ने किया यूटीएस ऑन मोबाइल यात्री सुविधा का शुभारंभ
रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने यूटीएस ऑन मोबाइल यात्री सुविधा का शुभारंभ बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर किया. उन्होंने कहा कि अब जेनरल टिकट लोग अपने मोबाइल पर बुक कर सकेंगे. इसका उद्देश्य पेपर लेस अौर ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देना है.
श्री गुप्ता ने बताया कि यूटीएस मोबाइल एप है, जिसे रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा विकसित किया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर या विंडो स्टोरसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप में रजिस्ट्रेशन के बाद यात्री स्टेशन परिसर से निर्धारित दूरी 20 से 30 मीटर दूर एवं पांच किमी के अंदर अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. इस मोबाइल एप द्वारा सीजन टिकट भी बुक किया जा सकता है, जो बुकिंग की अगली तारीख से वैध होगा. इस एप से प्लेटफार्म टिकट भी लिया जा सकता है, जो कुछ खास स्टेशनों पर उपलब्ध है.
रेलवे के सूचना प्रणाली केंद्र ने विकसित किया है ‘यूटीएस मोबाइल एप’
बुकिंग के बाद एप में दिखाई देखा टिकट : श्री गुप्ता ने बताया कि बुकिंग के बाद एप में ही टिकट दिखाई देने लगेगा. टिकट चेकिंग कर्मचारी द्वारा टिकट की मांग करने पर यात्री मोबाइल में टिकट दिखा सकते हैं. अगर कोई यात्री मोबाइल टिकट दिखाने में असफल रहता है, तो उसे बिना टिकट माना जायेगा. टिकट का पेमेंट आर वाॅलेट से किया जा सकता है. यूटीएस ऑन मोबाइल में आर वाॅलेट अपने आप जीरो बैलेंस पर खुल जाता है. आर वाॅलेट को यूटीएस काउंटर पर या डेबिट कार्ड एवं अन्य उपलब्ध माध्यमों से रिचार्ज किया जा सकता है.
डीआरएम ने बताया कि छह या सात जुलाई को रांची-लोहरदगा लाइन में फिर से इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन चालने की योजना है. दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन का ठहराव हटिया स्टेशन पर करने के लिए उन्होंने मुख्यालय को पत्र लिखा है. रेलवे कॉलोनी में हो रही चोरी की घटना को लेकर उन्होंने जिला पुलिस से बातचीत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement